पेरू में लाइव मैच में गिरी बिजली, एक फुटबॉल प्लेयर की मौत, कई अन्य खिलाड़ी झुलसे

पेरू के चिलका में फुटबॉल मैच के दौरान बहुत ज्यादा मौसम खराब हो गया और अचानक मैदान पर बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं रेफरी समेत कई अन्य खिलाड़ी बुरी तरह झुलस गए हैं।

फुटबॉल मैच के दौरान गिरी बिजली

Peru Football Match Lighting: पेरू में लाइव मैच के दौरान मैदान पर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक खिलाड़ी की मौत हो गई। रविवार को फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मौसम बिगड़ने के बाद बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए। इस हादसे में फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा (Jose Hugo de la Cruz Mesa) की मौत हो गई। रेफरी समेत कुछ खिलाड़ी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैच के पहले हाफ में हुआ हादसा

3 नवंबर को पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में यह हादसा हुआ। जहां दो घरेलू क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैच का फर्स्ट हाफ चल रहा था। इस दौरान बेलाविस्टा की टीम 2-0 से आगे चल रही थी। खेल के दौरान ही मौसम ज्यादा खराब हो गया और भारी बारिश शुरू हो गई। जिसे देख रेफरी ने खेल रोकने का फैसला किया।

End Of Feed