12,000 से ज्यादा इमारतें तबाह, 24 की मौत, 16 लापता; और भड़क सकती है लॉस एंजिलिस की आग
लॉस एंजिलिस काउंटी के छह जंगलों की आग अभी भी जल रही है, जिससे लगभग 36,000 एकड़ जमीन राख हो गई। इस आग ने पैलिसेड्स इलाके में अब तक 21,300 एकड़ से अधिक भूमि को जला दिया है
लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
- लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी में करोड़ों की संपत्ति नष्ट
- 24 लोगों की आग में जलकर मौत
- 16 के करीब लोग लापता
अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग में 24 जिंदगियां जलकर खाक हो चुकी हैं, इसके साथ ही 16 लोग भी लापता बताए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग लगी है, जो फैलती ही जा रही है। आने वाले दिनों में हवा के और तेज होने की आशंका है, जिसके कारण आग और भड़क सकती है।
ये भी पढ़ें- लॉस एंजिल्स की आग में हॉलीवुड स्टार्स के करोड़ों के घर जलकर हुए खाक, नोरा फतेही को भी करवाया गया रेस्क्यू
मंगलवार का दिन होगा भयावह
अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और यह संख्या बढ़ने की आशंका है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है। उसके मुताबिक, इलाके में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और पहाड़ों में यह गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार का दिन अधिक भयावह होगा।
कहां-कहां हुईं मौतें
इससे पहले एंजिलिस शहर के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने शनिवार शाम को एक बयान में कहा कि कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पांच की मौत पैलिसेड्स जबकि 11 की मौत ईटॉन इलाके में हुई। इससे पहले 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कहा था कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों ने एक केंद्र स्थापित किया है, जहां लोग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।
आग बुझाने की कोशिशें तेज
इस बीच, दमकल कर्मियों ने फिर से तेज हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए आग को काबू करने के प्रयास और तेज कर दिये हैं। दमकल कर्मी प्रयास कर रहे हैं कि आग विश्व प्रसिद्ध जे. पॉल गेटी संग्रहालय और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक न फैले। मैन्डेविल कैनयन में आग बुझाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। पैसिफिक कोस्ट के निकट स्थित मैन्डेविल कैनयन में प्रसिद्ध अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर समेत कई हस्तियों के घर हैं।
लॉस एंजिलिस में बारिश की कमी
फिलहाल आग प्रभावित इलाकों में हल्की हवाएं चल रही हैं, लेकिन राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि दकमल कर्मियों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वालीं तेज सेंटा ऐना हवाएं जल्द ही लौट सकती हैं। बताया जा रहा है कि इन हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिसने लॉस एंजिलिस तथा आसपास के पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में लेकर नष्ट कर दिया है। लॉस एंजिलिस में आठ महीनों से अधिक समय से कोई खास बारिश नहीं हुई है।
आग के कारण अंतरराज्यीय राजमार्ग 405 पर भी खतरा मंडरा रहा है जो इस क्षेत्र से होकर गुजरने वाला मुख्य यातायात मार्ग है।
12,000 से ज्यादा इमारतें खाक
लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि विनाश को रोकने का काम शनिवार को भी जारी रहा और टीमें शवों को खोजने वाले श्वानों की मदद से खोजी अभियान चला रही हैं। आग ने करीब 145 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। हजारों लोगों को अब भी आग प्रभावित इलाकों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। शहर के उत्तर में घनी आबादी वाले 40 किलोमीटर के क्षेत्र में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राख कर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट इमारतें, व्यवसायिक इमारतें आदि शामिल हैं। हालांकि, अब तक आग लगने का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार यह संपत्ति के नुकसान के लिहाज से सबसे बड़ी आग है। एक्यूवेदर के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब तक 135 अरब अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच नुकसान हो चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Mexico Earthquake: मैक्सिको की धरती कांपी, 6.2 तीव्रता का आया भूकंप
Yemen Explosion: गैस स्टेशन पर जोरदार धमाके से दहला यमन, 15 की मौत; 67 अन्य घायल
Canada: कौन संभालेगा कनाडा की कमान ? ट्रूडो के इस्तीफे के बाद भारतवंशी अनिता आनंद ने खुद को किया PM पद की दौड़ से बाहर
US Fire: अमेरिका में तबाही की आग से अब तक 16 लोगों की मौत, जानें लॉस एंजिलिस में फिलहाल कैसे हैं हालात
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को न्योता, विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited