12,000 से ज्यादा इमारतें तबाह, 24 की मौत, 16 लापता; और भड़क सकती है लॉस एंजिलिस की आग

लॉस एंजिलिस काउंटी के छह जंगलों की आग अभी भी जल रही है, जिससे लगभग 36,000 एकड़ जमीन राख हो गई। इस आग ने पैलिसेड्स इलाके में अब तक 21,300 एकड़ से अधिक भूमि को जला दिया है

लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

मुख्य बातें
  • लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी में करोड़ों की संपत्ति नष्ट
  • 24 लोगों की आग में जलकर मौत
  • 16 के करीब लोग लापता

अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग में 24 जिंदगियां जलकर खाक हो चुकी हैं, इसके साथ ही 16 लोग भी लापता बताए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग लगी है, जो फैलती ही जा रही है। आने वाले दिनों में हवा के और तेज होने की आशंका है, जिसके कारण आग और भड़क सकती है।

मंगलवार का दिन होगा भयावह

अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और यह संख्या बढ़ने की आशंका है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है। उसके मुताबिक, इलाके में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और पहाड़ों में यह गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार का दिन अधिक भयावह होगा।

End Of Feed