खुद को शैतान बताने वाली ये ब्रिटिश नर्स, बच्चों को बेरहमी से देती थी मार; भारतीय मूल के डॉक्टर के कारण गई पकड़ा

सात बच्चों की हत्या की दोषी नर्स को पकड़वाने में मदद करने वाले इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अगर अस्पताल ने तेजी से काम किया होता, तो शिशुओं को बचाया जा सकता था।

बच्चों को खाली इंजेक्शन लगाकर मार देती थी ये नर्स (फोटो- @piersmorgan)

ब्रिटेन के चेस्टर अस्पताल में नर्स के रूप में काम करने वाली लुसी लेटबी को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी द्वारा हत्या और हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया है। 33 वर्षीय नर्स ने बच्चों को खाली इंजेक्शन, उन्हें मारने के लिए उन्हें ज़बरदस्ती अत्यधिक मात्रा में दूध या तरल पदार्थ खिलाया खिलाया था। उसने 7 बच्चों की हत्या की थी और 10 को मारने की कोशिश की थी। लुसी एक भारतीय मूल के डॉक्टर के कारण पकड़ी गई। 33 वर्षीय लेटबी पर 22 आरोप लगे। उस पर अस्पताल में सात शिशुओं की हत्या और 10 अन्य को मारने की कोशिश करने का आरोप है। उसे 21 अगस्त को मैनचेस्टर अदालत में सजा सुनाई जाएगी।

संबंधित खबरें

भारतीय मूल के डॉक्टर ने किया था अगाह

संबंधित खबरें

सात बच्चों की हत्या की दोषी नर्स को पकड़वाने में मदद करने वाले इंग्लैंड में भारतीय मूल के एक बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि अगर अस्पताल ने तेजी से काम किया होता, तो शिशुओं को बचाया जा सकता था। चेस्टर में काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल के सलाहकार डॉ. रवि जयराम ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने से पहले कई महीनों तक पूर्व सहकर्मी और नर्स लुसी लेटबी के बारे में बार-बार चिंता जताई थी। फैसले के बाद जयराम ने आईटीवी न्यूज को बताया, "मैं वास्तव में मानता हूं कि चार या पांच बच्चे ऐसे हैं, जो अब स्कूल जा सकते हैं, लेकिन नहीं जा रहे हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed