Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला आया सामने, 16 सैनिकों की मौत, 8 हुए घायल

Pakistan News:आतंकियों ने शुक्रवार देर रात खैबर पख्तूनख्वा के लिटा सर में सुरक्षा चौकी को निशाना बना कर हमला बोला जिसमें 16 सैनिकों की मौत हो गई है।

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला

Pakistan Attack News: आतंकियों ने शुक्रवार देर रात खैबर पख्तूनख्वा के में सुरक्षा चौकी को निशाना बना कर हमला बोला, यह महीनों में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है, इस हमले में 16 सैनिकों की मौत हो गई है जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान चल रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'लिटा सर क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर देर रात हमला हुआ,' पाकिस्तान में अफगानिस्तान से लगती सीमा पर लगातार आतंकी हमले देखे जा रहे हैं, यहां तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के आतंकी आए दिन हमला करते रहते हैं।'

गौर हो कि इस क्षेत्र में हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं हालांकि, किसी भी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसै माना जा रहा है कि इस हमले में TTP आतंकियों का हाथ है।

End Of Feed