पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा: रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 25 की मौत, 80 से ज्यादा घायल
Pakistan Train Accident : पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। 25 लोगों की मौत हो गई। 80 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में रावलपिंडी में हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि 80 से अधिक लोग घायल हो हए है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के के मुताबिक पाकिस्तान में रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 10 ट्रेन डिब्बे कराची से 275 किलोमीटर दूर स्थित एक स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए और भी लोगों के घायल होने की आशंका है। यह हादसा पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ।
घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन बचाव अभियान चला रहा है और आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासक ने कहा कि एक राहत ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
जियो न्यूज ने रेलवे मंडल अधीक्षक सुक्कुर महमूदुर रहमान के हवाले से कहा कि दुर्घटना के कारण, अप ट्रैक पर यातायात रोक दिया गया है। बताया गया है कि यही ट्रेन इस साल की शुरुआत में संभावित गंभीर दुर्घटना से बच गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Pakistan Train Hijack: तालिबान ने ट्रेन अपहरण का अफगानिस्तान से संबंध होने के पाकिस्तान के दावे को किया खारिज

ट्रम्प ने फ्रांस और EU के देशों से आने वाली वाइन शैंपेन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने दी 'धमकी'

Pakistan Terror Attack: ट्रेन हाईजैक के बाद अब सैन्य बेस पर फिदायीन हमला, 10 आतंकवादी ढेर

रूसी सेना का दावा, यूक्रेन नियंत्रित कुर्स्क क्षेत्र के सबसे बड़े शहर सुदजा पर किया कब्जा, सैन्य मुख्यालय पहुंचे पुतिन

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया यू-टर्न; गाजा को लेकर अपने पुराने रुख से पलटते हुए कह दी ये बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited