होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ट्रस पर लगातार बढ़ रहा PM पद छोड़ने का दबाव, सांसदों की पहली पसंद सुनक नहीं कोई और

Liz Truss News: YouGov पोल में 55 प्रतिशत टोरी सदस्यों की राय है कि पीएम पद पर ऋषि आसीन हों जबकि 25 प्रतिशत सांसदों का कहना है कि यदि उन्हें दोबारा अपनी राय जाहिर करने का मौका मिला तो वे लिज को चुनेंगे। इस पोल में शामिल 55 प्रतिशत सांसदों का मानना है कि ट्रस को पीएम पद से इस्तीफा देना चाहिए।

liz trussliz trussliz truss

लिज ट्रस पर इस्तीफे का दबाव काफी बढ़ गया है।

मुख्य बातें
  • ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस पर पद छोड़ने का दबाव लगातार बढ़ रहा है
  • नए पोल में टोरी पार्टी के ज्यादातर सांसद चाहते हैं कि वह पद छोड़ दें
  • ज्यादातर सांसदों चाहते हैं कि उनकी जगह जॉनसन को फिर मौका मिले

Liz Truss : ब्रिटेन के मिनी बजट पर मचा सियासी तूफान थमता नजर नहीं आ रहा है। राजनीतिक परिस्थितियां ऐसी बन रही हैं कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है। स्कॉय न्यूज के मुताबकि कंजरवेटिव पार्टी के ज्यादातर सदस्य चाहते हैं कि ट्रस पीएम पद छोड़ दें। नेतृत्व परिवर्तन पर कराए गए एक पोल में दिलचस्प बात सामने आई है। टोरी पार्टी के ज्यादातर सांसद चाहते हैं कि पीएम पद पर बोरिस जॉनसन की बहाली एक बार फिर हो। अब तक कि रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि पीएम पद से यदि ट्रस की छुट्टी होती है तो भारतीय मूल के ऋषि सुनक को मौका मिल सकता है। लेकिन ट्रस की जगह यदि बोरिस दोबारा पीएम बनते हैं तो यह हैरान करने वाली बात होगी।

टैक्स कटौती पर घिर गई हैं लिज ट्रस

पीएम पद पर ट्रस का मुश्किल से एक महीने से ज्यादा का समय बीता है, लेकिन अपने टैक्स कटौती की घोषणा को लेकर वह सियासी संकट में फंस गई हैं। कर में बदलाव की घोषणा से बाजार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। लोग मान रहे हैं कि बढ़ती महंगाई के बीच अमीरों की कर कटौती के प्रस्ताव ने आग में घी का काम किया है।

End Of Feed