भारत के खिलाफ मुइज्जू का नया पैंतरा, चीन के जहाज को मालदीव में ठहरने की दी इजाजत

Maldives Allowed China Ship: मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सत्ता में आने और पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत चीन की यात्रा की थी।

मुइज्जू का नया पैंतरा

Maldives Allowed China Ship: मालदीव के नए राष्ट्रपति मो. मुइज्जू लगातार भारतीय हितों के खिलाफ अपना रुख जारी रखते हुए चीन से नजदीकी बढ़ा रहे हैं। इस देश में चीन की दखलअंदाजी साफ दिखाई देने लगी है। अब अनुसंधान और सर्वेक्षण कार्य करने वाला चीन का एक जलपोत माले सरकार की अनुमति मिलने के बाद ईंधन भरने के लिए मालदीव के एक बंदरगाह पर लंगर डालेगा। मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन का अनुसंधान पोत शियांग यांग होंग 3 मालदीव के जलक्षेत्र में रहते हुए कोई अनुसंधान कार्य नहीं करेगा लेकिन भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कहा कि भारत जहाज की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रहा है।

संबंधित खबरें

भारत से संबंधों में तनाव

चीनी जहाज को अनुमति भारत और मालदीव के बीच संबंधों में तनाव के बीच दी गई है। मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सत्ता में आने और पदभार संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत चीन की यात्रा की थी। परंपरागत रूप से, मालदीव के राष्ट्रपति अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत भारत की यात्रा करते रहे हैं। मालदीव के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि चीन की सरकार ने पोर्ट कॉल के लिए आवश्यक मंजूरी के वास्ते राजनयिक अनुरोध किया था। ‘पोर्ट कॉल’ का अर्थ है- यात्रा के क्रम में किसी जहाज का बंदरगाह पर कुछ देर रुकना।

संबंधित खबरें

8 फरवरी को माले में लंडर डालेगा चीनी जहाज

संबंधित खबरें
End Of Feed