मालदीव में इजराइली नागरिकों की एंट्री बंद! काननू में होगा संसोधन

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू कार्यालय में एक आपातकालीन प्रेस वार्ता में गृह मंत्री अली इहुसन ने इस फैसले की घोषणा की।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू

मालदीव सरकार ने इजराइली पासपोर्ट धारकों को हिंद महासागर द्वीपसमूह में प्रवेश करने से प्रतिबंधित करने के लिए कानूनों में संशोधन करने का रविवार को फैसला किया। यह फैसला गाजा पर इजराइली सेना द्वारा किए गए हमलों को लेकर मालदीव में बढ़ते जनाक्रोश के बीच लिया गया है।

कानून में होगा संसोधन

समाचार पोर्टल सन.एमवी की खबर के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू कार्यालय में एक आपातकालीन प्रेस वार्ता में गृह मंत्री अली इहुसन ने इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने इजराइली पासपोर्ट पर मालदीव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए आवश्यक कानूनी संशोधन जल्द से जल्द करने का आज फैसला किया।’’

End Of Feed