पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामला: भारत की नाराजगी के बाद झुकी मालदीव सरकार, जारी करना पड़ा बयान
Maldives Government: मालदीव सरकार ने युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी से दूरी बना ली है। सरकार ने इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है।
प्रधानमंत्री मोदी
मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि "मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। इसके अलावा, सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।"
पूर्व राष्ट्रपति ने भी की थी आलोचना
इससे पहले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने भी मालदीव के मंत्रियों व अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणी की आलोचना की थ। उन्होंने कहा था कि मालदीव सरकार की अधिकारी मरियम शिउना ने एक प्रमुख सहयोगी के नेता के खिलाफ कितनी भयावह भाषा बोली है। उन्होंने कहा, भारत मालदीव की सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण सहयोगी है। मोहम्मद मुइज्जू सरकार को इन टिप्पणियों से खुद को दूर रखना चाहिए और भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि इस तरह के बया सरकार की भारत को लेकर नीतियों को प्रभावित नहीं करते हैं।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप यात्रा तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। मलादीव की युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना ने इस तस्वीरों पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कठपुतली और विदूषक जैसे शब्दों का प्रयोग किया। हालांकि, जब यह पोस्ट वायरल हो गया और इस पर बहस शुरू हो गई तो उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। शिउना के अलावा एक अन्य मंत्री जाहिर रमीज ने भी पीएम मोदी की लक्षदीप यात्रा का मजाक उड़ाया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
ईरान में बिना हिजाब के कॉन्सर्ट करना महिला यूट्यूबर को पड़ा भारी, गायिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
बदहाल पाकिस्तान में बढ़ रही चीन की दिलचस्पी, अब मेडिकल सिटी बनाने की जताई इच्छा
अमेरिका के न्यू जर्सी सहित कई इलाकों में दिखे 'रहस्यमयी ड्रोन', ट्रंप बोले- जनता को बताओ या मार गिराओ
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास, मार्शल लॉ लगाने की मिली सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited