पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामला: भारत की नाराजगी के बाद झुकी मालदीव सरकार, जारी करना पड़ा बयान

Maldives Government: मालदीव सरकार ने युवा अधिकारिता उप मंत्री मरियम शिउना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी से दूरी बना ली है। सरकार ने इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है।

प्रधानमंत्री मोदी

Maldives Government: मालदीव के मंत्रियों व अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ गया है। भारत सरकार ने उच्चायुक्त के माध्यम से मालदीव सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाया है और आपत्ति जताई है। इसके बाद मालदीव सरकार ने बयान जारी कर अपने मंत्रियों के बयान से दूरी बना ली है और सफाई दी है।

संबंधित खबरें

मालदीव सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि "मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। इसके अलावा, सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।"

संबंधित खबरें

पूर्व राष्ट्रपति ने भी की थी आलोचना

संबंधित खबरें
End Of Feed