मुइज्जू को भारी पड़ रहा चीन प्रेम, मालदीव की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने किया संसद में अभिभाषण का बहिष्कार का ऐलान

Maldives: मालदीव की दोनों प्रमुख विपक्षी पाार्टियों का यह बयान मुइज्जू के भारत विरोधी रुख के बाद आया है। दो प्रमुख विपक्षी पार्टियां मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी और डेमोक्रेट्स पार्टी संसद में आज होने वाले उनके भाषण का बहिष्कार करेंगी।

मोहम्मद मुइज्जू

Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का चीन प्रेम उन्हीं पर भारी पड़ रहा है। अपने ही देश में उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि उनके खिलाफ महाभियोग लाने की भी तैयारी की जा रही है। इस बीच खबर है कि विपक्ष संसद में मुइज्जू के भाषण को सुनने को भी तैयार नहीं है। जानकारी के मुताबिक, मालदीव की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियां मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी और डेमोक्रेट्स पार्टी संसद में आज होने वाले उनके भाषण का बहिष्कार करेंगी।

मालदीव की दोनों प्रमुख विपक्षी पाार्टियों का यह बयान मुइज्जू के भारत विरोधी रुख के बाद आया है। हालांकि, संसद में सबसे ज्यादा सीटों वाली पार्टी एमडीपी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह मोहम्मद मुइज्जू के भाषण का बहिष्कार करने का फैसला क्यों किया है। हालांकि, डेमोक्रेट्स ने कहा कि वे तीन मंत्रियों की फिर से नियुक्ति के कारण अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे।

भारत विरोधी रुख की हो रही आलोचना

End Of Feed