भारत के मुरीद हुए मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, बोले- जरूरत पड़ने पर नई दिल्ली ने की हर तरह की सहायता

India Maldives Relations: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारत की जमकर प्रशंसा की है। साथ ही भारत को एक करीबी और बहुमूल्य साझेदार करार दिया है। इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की और तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू

मुख्य बातें
  • मालदीव ने भारत को बताया करीबी सहयोगी।
  • मुइज्जू ने जमकर की भारत की प्रशंसा।
  • एस जयशंकर ने मुइज्जू से की मुलाकात।
India Maldives Relations: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि भारत हमेशा से 'एक करीबी' सहयोगी और 'बहुमूल्य साझेदार' रहा है तथा उनके देश को 'जब भी उसकी जरूरत पड़ी' तब नयी दिल्ली ने हर तरह की सहायता प्रदान की है। उन्होंने मालदीव में 28 द्वीप क्षेत्रों में जलापूर्ति व सीवर सुविधाएं शुरू किए जाने को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। भारत सरकार ने भारतीय एक्जिम बैंक के माध्यम से ऋण सुविधा के तहत इन परियोजनाओं का वित्तपोषण किया है।

जयशंकर ने मुइज्जू से की मुलाकात

इससे पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुइज्जू से मुलाकात कर दोनों देशों की जनता और क्षेत्र के लाभ के लिए भारत-मालदीव संबंधों को मजबूत बनाने की नयी दिल्ली की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुइज्जू ने कहा कि इन परियोजनाओं से महत्वपूर्ण आर्थिक लाभ होंगे, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और कुल मिलाकर देश की समृद्धि में योगदान होगा। उन्होंने कहा कि भारत के साथ मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं। समारोह के दौरान राष्ट्रपति मुइज्जू ने एक बार फिर मालदीव और भारत के बीच ऐतिहासिक एवं निकट संबंधों को मजबूत बनाने की अपने प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।
End Of Feed