मुश्किल में मुइज्जू, भ्रष्टाचार के आरोप वाली रिपोर्ट लीक, महाभियोग लाने की तैयारी में विपक्ष

Corruption charges on Muizzu : पोस्ट में मालदीव पुलिस सेवा और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण की वित्तीय खुफिया इकाई द्वारा तैयार किए गए दस्तावेजों सहित खुफिया रिपोर्ट लीक कर दी गई, जो कथित तौर पर राष्ट्रपति मुइज्जू से संबंधित है।

Maldives President Muizzu

राष्ट्रपति मोइज्जू के खिलाफ लामबंद हुआ विपक्ष।

Corruption charges on Muizzu : मालदीव में राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। साल 2018 के कथित भ्रष्टाचार मामले की रिपोर्ट लीक होने के बाद राष्ट्रपति मोइज्जू के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग तेज हो गई है। विपक्ष उकने खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी में है। मोइज्जू ने हालांकि, अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को खारिज किया है। बता दें कि मालदीव में मजलिस का चुनाव रविवार को होना है। इस कथित भ्रष्टाचार को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इससे चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है।

स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि देश में राजनीतिक तूफान सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक गुमनाम हैंडल 'हसन कुरुसी' द्वारा एक किए गए एक पोस्ट से शुरू हुआ। पोस्ट में मालदीव पुलिस सेवा और मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण की वित्तीय खुफिया इकाई द्वारा तैयार किए गए दस्तावेजों सहित खुफिया रिपोर्ट लीक कर दी गई, जो कथित तौर पर राष्ट्रपति मुइज्जू से संबंधित है।

यह भी पढ़ें- मोइज्जू को हटाने के लिए मालदीव में सुगबुगाहट

रिपोर्ट में वित्तीय कदाचार होने का दावा

समाचार पोर्टल मालदीव रिपब्लिक के अनुसार 2018 की इन रिपोर्ट में राष्ट्रपति मुइज्जू के निजी बैंक खाते में धन अंतरण में अनियमितताओं का दावा किया गया है। रिपोर्ट में वित्तीय कदाचार के 10 महत्वपूर्ण संकेतकों को रेखांकित किया गया है। समाचार पोर्टल ने कहा कि इन संकेतकों से राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के साथ संलिप्तता, गबन, रकम के लेनदेन को छिपाने के लिए कॉर्पोरेट संस्थाओं के उपयोग आदि का पता लगता है।

आरोपों के बाद राजनीतिक तूफान

इन आरोपों से देश में राजनीतिक तूफान पैदा हो गया और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं। मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स नेशनल फ्रंट ने पूरे मामले की जांच की मांग की। पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद जमील अहमद ने लीक हुई खुफिया रिपोर्ट के बाद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने की मांग की। समाचार पोर्टल ने दावा किया कि पहली बार वित्तीय खुफिया इकाई की रिपोर्ट लीक हुई है। उसने कहा कि रिपोर्ट या आरोपों की वैधता के संबंध में सरकारी निकायों की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- अनंतनाग में बिहारी प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या

मुइज्जू बोले-उन्हें फंसाने की कोशिश

मुइज्जू ने मंगलवार देर रात भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष उन्हें फंसाने की कितनी भी कोशिश करे, उसे कामयाबी नहीं मिलेगी क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने विपक्ष पर हताशा के कारण रिपोर्ट लीक करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव अभियानों के दौरान भी यही आरोप लगाए गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited