कनाडा में अब मार्क कार्नी 'राज', ले ली पीएम पद की शपथ; जस्टिन ट्रूडो की सत्ता खत्म

मार्क कार्नी का जन्म 16 मार्च, 1965 को फोर्ट स्मिथ में हुआ था और उनका पालन-पोषण एडमॉन्टन, अल्बर्टा में हुआ। कार्नी ने 2008 से 2013 तक बैंक ऑफ कनाडा और 2013 से 2020 तक बैंक ऑफ इंग्लैंड का नेतृत्व किया। वर्ष 2008 के वित्तीय संकट के सबसे बुरे प्रभावों से निपटने में कनाडा की मदद करने के बाद कार्नी को बैंक ऑफ इंग्लैंड की कमान सौंपी गई।

canada new pm

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी अपनी पत्नी के साथ

मुख्य बातें
  • कनाडा में नए पीएम ने ली शपथ
  • मार्क कार्नी बने कनाडा के नए पीएम
  • जस्टिन ट्रूडो की ली जगह

कनाडा में अब जस्टिन ट्रूडो का राज खत्म हो गया है। मार्क कार्नी ने कनाडा के नए पीएम के तौर पर शपथ ले ली है। खालिस्तान को लेकर भारत के साथ संबंध खराब करने वाले जस्टिन ट्रूडो को कुछ महीने पहले तब इस्तीफा देना पड़ गया था, जब उनके अपनों से ही उनके खिलाफ मोर्चा खोल लिया था और इस्तीफे की मांग कर दी थी। कनाडा इस समय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिसमें सबसे ऊपर डोनाल्ड ट्रंप हैं, जो कनाडा को अमेरिका में मिलाने की कोशिश में हैं।

ये भी पढ़ें- Canada Next PM: कौन हैं मार्क कार्नी, जो होंगे कनाडा के अगले प्रधानमंत्री, जस्टिन ट्रूडो की लेंगे जगह

कार्नी के सामने चुनौतियां ही चुनौतियां

पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली और अब वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू किए गए व्यापार युद्ध, विलय के खतरे और एक संभावित आम चुनाव के बीच अपने देश को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। कार्नी ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह ली, जिन्होंने जनवरी में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। लिबरल पार्टी द्वारा नया नेता चुने जाने तक ट्रूडो सत्ता में बने रहे। उम्मीद है कि कार्नी आने वाले दिनों या हफ्तों में आम चुनाव की घोषणा कर सकते हैं। कार्नी ने कहा, ‘‘हम कभी भी, किसी भी तरह से, अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे। अमेरिका, कनाडा नहीं है। हम मूल रूप से एक अलग देश हैं।’’

कनाडा की नई सरकार में कौन-कौन

कार्नी सरकार के नए मंत्रिमंडल को भी शपथ दिलाई गई है। एफ. फिलिप शैम्पेन कनाडा के नए वित्त मंत्री बन गए हैं। मेलानी जोली को विदेश मंत्री के रूप में बरकरार रखा गया है। क्रिस्टिया फ्रीलैंड को परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्री बनाया गया है।फ्रीलैंड पूर्व उप प्रधानमंत्री हैं, जो लिबरल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में कार्नी से पिछड़ गई थीं।

जीत में बदली हार

इस साल संभावित चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी की हार की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन ट्रंप ने शुल्क के रूप में ‘‘आर्थिक युद्ध’’ की घोषणा कर दी और पूरे देश को 51वें प्रांत के रूप में अमेरिका में मिलाने की चेतावनी दी। अब इन बदले समीकरण के चलते लिबरल पार्टी को चुनाव में बढ़त मिलने के दावे किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited