'हर महिला की जीत': मरियम नवाज ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला CM बनकर रच दिया इतिहास

पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने कहा कि उनके पिता और तीन बार के पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ और उनके चाचा शहबाज शरीफ, जो देश के अगले प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं, की विरासत को संभालना आसान नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने सोमवार को पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनकी पार्टी ने इसे देश के लिए 'बड़ी उपलब्धि' बताया।पीएमएल-एन की 50 वर्षीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरयम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ की 50 वर्षीय बेटी मरियम नवाज सोमवार को पाकिस्तान में पश्चिमी पंजाब की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं।पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम ने मुख्यमंत्री चुनाव जीतने के बाद पंजाब की प्रांतीय विधानसभा में अपने पहले भाषण में कहा, "यह हर महिला, हर मां, हर बहन की जीत है।"
उन्होंने अपने पिता नवाज शरीफ और चाचा शहबाज शरीफ की मौजूदगी में गवर्नर हाउस में एक समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
End Of Feed