कनाडा में 'मिस्ट्री' बना 'मास्क मैन': हिंदी फिल्म के दौरान तीन थियेटर में छिड़की जहरीली गैस!, एक बार फिर निशाने पर हिंदू

Canada News: पुलिस के मुताबिक, तीनों थियेटरों में मास्क पहने हुआ व्यक्ति दाखिल हुआ और एक अज्ञात गैस का छिड़काव कर वहां से भाग गया। इसके बाद थियेटर को खाली करवा लिया गया। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कनाडा में थियेटर में छिड़की गई जहरीली गैस

Canada News: कनाडा में एक बार फिर हिंदुओं को टारगेट किया गया है। इस बार हिंदी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खचाखच भरे थियेटरों में 'अज्ञात गैस' का छिड़काव किया गया, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ के साथ खांसी होने लगी। इसके बाद थियेटर को खाली करा लिया गया। यह घटना मंगलवार रात ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) के मल्टीप्लेक्स में हुईं, जिसमें टोरंटो, वॉन और ब्रैम्पटन शामिल हैं।
संबंधित खबरें
यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि उसी शाम अन्य सिनेमाघरों में भी इसी तरह की दो घटनाएं सामने आईं। एक ब्रैम्पटन में और एक टोरंटो में। हमारे जांचकर्ता उन घटनाओं के बारे में वहां की पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। इनमें से एक घटना वॉन में मंगलवार रात करीब 9.20 बजे घटी। थिएटर से लगभग 200 लोगों को खांसी शुरू होने के बाद बाहर निकाला गया।
संबंधित खबरें

मिस्ट्री बना 'मास्क मैन'

संबंधित खबरें
End Of Feed