फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
Philippines Volcano Eruption: फिलीपीन के मध्य क्षेत्र में मंगलवार को ज्वालामुखी फटने के बाद लगभग 87,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। फिलीपीन के मुख्य ज्वालामुखी विज्ञानी टेरेसिटो बैकोलकोल और अन्य अधिकारियों ने टेलीफोन पर बताया कि ज्वालामुखी की राख एंटीक प्रांत सहित ज्वालामुखी के पश्चिम में 200 किलोमीटर से अधिक दूर तक फैले समुद्री क्षेत्र में गिरी।
फिलीपीन ज्वालामुखी विस्फोट
Philippines Volcano Eruption: फिलीपीन के मध्य क्षेत्र में मंगलवार को ज्वालामुखी फटने के बाद लगभग 87,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। ज्वालामुखी फटने के बाद उससे गैस तथा राख का विशाल गुबार निकलता देखा गया और मलबे के साथ अत्यधिक गर्म लावा पश्चिमी ढलानों से नीचे की ओर बहता दिखा।
कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट
केंद्रीय नीग्रोस द्वीप पर माउंट कनलाओन ज्वालामुखी में हुए हालिया विस्फोट में तत्काल कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चेतावनी को एक स्तर और बढ़ा दिया गया है जो और अधिक तीव्र विस्फोट होने की आशंका जताता है।
स्वास्थ्य के लिए खतरा
फिलीपीन के मुख्य ज्वालामुखी विज्ञानी टेरेसिटो बैकोलकोल और अन्य अधिकारियों ने टेलीफोन पर बताया कि ज्वालामुखी की राख एंटीक प्रांत सहित ज्वालामुखी के पश्चिम में 200 किलोमीटर से अधिक दूर तक फैले समुद्री क्षेत्र में गिरी। राख के गुबार की वजह से दृश्यता कम हो गई और स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया।
यह भी पढ़ें: NASA ने तारा निर्माण समूहों की कैप्चर कीं वो 5 तस्वीरें, जिन्हें कभी नहीं देखा आपने!
कई उड़ानें की गईं रद्द
फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण सोमवार और मंगलवार को कम से कम छह घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गईं तथा दो स्थानीय उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया।
खतरे वाले क्षेत्रों से निकाले जा रहे लोग
नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन के पश्चिमी और दक्षिणी ढलानों के निकटवर्ती कस्बों और गांवों से तत्काल बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है। इसमें नेग्रोस ऑक्सिडेंटल का ला कास्टेलाना शहर भी शामिल है, जहां छह किलोमीटर के दायरे में खतरे वाले क्षेत्र से लगभग 47,000 लोगों को निकाला जाना है।
यह भी पढ़ें: अजूबा! दुनिया के सबसे उम्रदराज पक्षी का बढ़ रहा परिवार, 74 साल की उम्र में दिया अंडा
मेयर रूमीला मंगिलिमुटन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को टेलीफोन पर बताया कि मंगलवार को सुबह तक 6,000 से अधिक लोग बचाव केंद्रों में चले गए हैं। इसके अलावा कई लोग कुछ दिनों के लिए ला कास्टेलाना में अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। प्राधिकारियों ने स्कूल बंद कर दिए हैं तथा सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया।
राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने कहा कि अधिकारी बड़ी संख्या में विस्थापित हो रहे ग्रामीणों को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं और उनके सामाजिक कल्याण सचिव मंगलवार सुबह प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं। मार्कोस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उन परिवारों को सहायता देने के लिए तैयार हैं जिन्हें छह किलोमीटर के खतरे वाले क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया है।’’
स्कूल बंद
विषैली ज्वालामुखी गैसों से प्रदूषण के खतरे के कारण सरकारी वैज्ञानिक वायु की गुणवत्ता पर निगरानी रख रहे हैं, जिसके चलते सोमवार के विस्फोट से प्रभावित क्षेत्रों से अधिक लोगों को निकालने की आवश्यकता हो सकती है। प्राधिकारियों ने स्कूल बंद कर दिए हैं तथा सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया।
फिलीपीन के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि सोमवार दोपहर को कानलाओन ज्वालामुखी के लगभग चार मिनट तक विस्फोट से ‘पाइरोक्लास्टिक’ घनत्व धारा (गैस, राख, मलबे और चट्टानों की एक अत्यधिक गर्म धारा, जो अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चीज को जलाकर राख कर सकती है) उत्पन्न हुई।
कनलाओन के आसपास सोमवार को चेतावनी प्रणाली के तीसरे उच्चतम स्तर पर अलर्ट रखा गया था, जो ‘‘मैग्मैटिक विस्फोट’’ शुरू होने और आगे चलकर भारी विस्फोट होने की आशंका दर्शाता है।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
वो तीन इजराइली लड़कियां, जिन्हें हमास करेगा कैद से आजाद, 2023 में किया गया था अपहरण
Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान
जब तक रिहा किए जाने वाले बंधकों की सूची नहीं देता हमास, तब तक संघर्ष विराम प्रभावी नहीं; नेतन्याहू ने कर दिया साफ
इजरायल-हमास ने युद्धविराम समझौते पर आया ट्रंप का रिएक्शन, बोले- ये कायम नहीं रखा तो...
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited