Japan Airlines Fire Video:जापान में लैंडिंग के दौरान दो विमानों में टक्कर, प्लेन में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 379 यात्री

Japan Airlines Fire News: मंगलवार दोपहर टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान में अचानक आग लगने अफरा तफरी मच गई।

जापान में लैंडिंग के दौरान प्लेन में लगी भीषण आग

Japan Airlines Fire Video:जापान में आए भीषण भूकंप के बाद अब एक और खबर वहां से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट (Tokyo's Haneda Airport) पर प्लेन में भीषण आग (Fire in Plane) लग गई। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर के बाद एक विमान जलने लगा, दो विमानों में से एक विमान जापान एयरलाइंस का था जबकि दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है।

इस दौरान अफरातफरी मच गई, इस घटना का वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है प्लेन की खिड़कियों से बाहर लपटें आ रही हैं, जापान एयरलाइंस का विमान मंगलवार दोपहर को टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर रनवे पर उतरते ही आग की लपटों में घिर गया, विमान की खिड़कियों और उसके नीचे से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं वहीं रनवे पर भी आग लगी हुई दिखाई दे रही है।

End Of Feed