किशोर युवक की हत्या के बाद 'जल' उठा फ्रांस, पेरिस में लूटपाट, सरकारी भवनों में आग, मैंक्रों ने बुलाई आपात बैठक

France Violence : रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि हिंसा को देखते हुए राजधानी पेरिस के अलावा क्लामार्ट, कोमपेन एवं नेएली शहरों में कर्फ्यू लगाया गया। पुलिस को हिंसक भीड़ को काबू में करने में काफी परेशानी हो रही है। उग्र हुई भीड़ ने एउबेरविलर्स के आरएटीपी डिपो में खड़ी कम से कम 13 बसों में आग लगा दी।

हिंसा की गिरफ्त में फ्रांस के कई शहर।

France Violence : गत मंगलवार को यातायात जांच के दौरान 17 वर्षीय किशोर नाहेल की हुई हत्या के बाद फ्रांस 'जल' उठा है। राजधानी पेरिस सहित अन्य शहरों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। पेरिस के कई इलाकों में लूटपाट होने की खबरे हैं। शहरों में तेजी से बिगड़ते हालात को देखते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों हरकत में आ गए हैं। उन्होंने आज अपने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। अधिकारियों का कहना है कि हिंसा मामले में पूरे फ्रांस में अब तक 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। व्यापक हिंसा को देखते हुए शहरों में 40 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।

प्रदर्शनकारियों ने फूंक डालीं 13 बसें

रिपोर्टों में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि हिंसा को देखते हुए राजधानी पेरिस के अलावा क्लामार्ट, कोमपेन एवं नेएली शहरों में कर्फ्यू लगाया गया। पुलिस को हिंसक भीड़ को काबू में करने में काफी परेशानी हो रही है। उग्र हुई भीड़ ने एउबेरविलर्स के आरएटीपी डिपो में खड़ी कम से कम 13 बसों में आग लगा दी।

End Of Feed