Mata Hari: दुनिया की सबसे खूबसूरत जासूस थी माता हारी, ऐसे हुआ था दर्दनाक अंत

मारगुएरेथा जेले से माता हारी बनी इस महिला जासूस ने 1903 से पेरिस में एक नर्तकी के रूप में काम करना शुरू किया था। इसी दौरान अपना मंच का नाम माता हारी रख लिया था।

माता हारी को जर्मनी के लिए जासूसी करने के आरोप में मौत की सजा मिली थी (Encylopedia Britanica)

Mata Hari Story: आपने एक से बढ़कर एक जासूसों के बारे में जरूर पढ़ा होगा। और अगर आप जासूसी की खबरों में दिलचस्पी रखते हैं तो माता हारी के बारे में जरूर सुना होगा। माता हारी को दशक की सबसे महान महिला जासूस माना जाता है। उन्हें जासूसी को लेकर मौत की सजा दी गई थी। कहा जाता है कि ज्यादा पैसों के लालच में वह जासूसी की दुनिया में उतरीं और यही उनकी मौत की वजह बना।

संबंधित खबरें

असली नाम था मारगुएरेथा गेरट्रुएडा जेले

संबंधित खबरें

माता हारी का जन्म 7 अगस्त, 1876 को हुआ था और मृत्युदंड पाने तक 15 अक्टूबर, 1917 तक जीवित रहीं। उनका असली नाम मारगुएरेथा गेरट्रुएडा जेले था। मारगुएरेथा जेले ने 1903 से पेरिस में एक नर्तकी के रूप में काम करना शुरू किया था। तब उन्होंने अपना मंच का नाम माता हारी रख लिया था। उनका दावा था कि वह एक पवित्र भारतीय मंदिर में पैदा हुई थीं और एक पुजारी ने उन्हें प्राचीन भारतीय नृत्य सिखाया गया था और उन्होंने ही ये नाम दिया था, जिसका मतलब है 'भोर की आंख' (eye of the dawn)।

संबंधित खबरें
End Of Feed