पाकिस्तान में जो मौलाना चलाता था 'जिहाद का विश्वविद्यालय', उस हमीदुल हक हक्कानी के उड़ गए चिथड़े; हमलावर का पता नहीं
पाकिस्तान में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए संदिग्ध आत्मघाती विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के नौशेरा शहर के पास अखोरा खट्टक इलाके के दारुल उलूम हक्कानिया में धमाका हुआ। इसी धमाके में मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी मारा गया है।

हमीदुल हक हक्कानी की बम ब्लास्ट में मौत
पाकिस्तान में जुमे के दिन यानि कि शुक्रवार को बड़ा बम ब्लास्ट हुआ। इस बम ब्लास्ट में पांच लोग मारे गए हैं, 20 लोग घायल हुए हैं। अब इस ब्लास्ट में मारे गए लोगों की जो सूची सामने आई है, उसमें एक ऐसा नाम है, जो पाकिस्तान में जिहाद का विश्वविद्यालय चला रहा था। इस ब्लास्ट में मौलाना हमीदुल हक हक्कानी की मौत हो गई है, जो जमीयत उलेमा इस्लाम (सामी समूह) का प्रमुख था और नौशेरा जिले के अकोरा खट्टक स्थित मदरसा-ए-हक्कानिया का संचालन करता था। इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें- जिस दुश्मन को इजरायल ने नंबर-2 मान ईरान को बनाई थी घेरने की चाल, उसी ने यहूदी राष्ट्र को दी सबसे बड़ी मात
कौन था हमीदुल हक हक्कानी
हमीदुल हक, मौलाना समी उल हक का बेटा था, मौलान समी उल हक को तालिबान का जनक कहा जाता था। पिता मौलाना समी उल हक की मौत हो जाने के बाद उन्हें जेयूआई (सामी ग्रुप) का प्रमुख बनाया गया था। साथ ही दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा का संचालन भी इनके पास आ गया था, जहां से कई तालिबानी के शीर्ष नेताओं ने पढ़ाई की है।
'जिहाद का विश्वविद्यालय'
दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा सुन्नी इस्लाम के हनाफी देवबंदी स्कूल का प्रचार करता है। मौलाना अब्दुल हक ने भारत के दारुल उलूम देवबंद मदरसा की तर्ज पर ही उक्त मदरसे की स्थापना की थी। दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे की पद्धति, शिक्षण की विषय-वस्तु तथा इसके पूर्व छात्रों के भविष्य के व्यवसायों के कारण इसे ‘‘जिहाद का विश्वविद्यालय’’ कहा जाता है। तालिबान के पूर्व प्रमुख अख्तर मंसूर सहित आतंकी संगठन के कई प्रमुख सदस्यों ने इस मदरसे में पढ़ाई की है।
अपने ही गढ़ में मारा गया हमीदुल हक
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित दारुल उलूम हक्कानिया’ नामक मदरसे में यह विस्फोट हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) जुल्फिकार हमीद ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस हमले को आत्मघाती बम हमलावर के जरिए अंजाम दिया गय और हमीदुल हक ही निशाने पर थे। नौशेरा जिले के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) अब्दुर रशीद ने बताया कि मदरसे में जुमे की नमाज अदा करने के दौरान यह विस्फोट हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

अमेरिका और साउथ कोरिया के सैन्य अभ्यास पर फिर भड़का उत्तर कोरिया, दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

IAEA के प्रमुख ने चेताया-परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है ईरान, किसी भी दिन उसे जोड़ सकता है

टाइम मैगजीन ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट; ट्रम्प और यूनुस शीर्ष स्थान पर, जानिए किन भारतीयों को मिली सूची में जगह

पाकिस्तान में भारी ओलावृष्टि से कारों के चटक गए शीशे, बारिश इतनी कि दरिया बन गई सड़क, Video

'जवाबी टैरिफ' पर रोक के बीच भारत आ रहे उपराष्ट्रपति जेडी वेंस; PM मोदी से करेंगे मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited