मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में 5वीं बार करेंगे शादी

मीडिया क्षेत्र के कारोबारी रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने 92 साल की उम्र में 5वीं शादी करने जा रहे हैं। उन्होंने 66 वर्षीय पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ से अपनी सगाई की घोषणा की।

Rupert Murdoch

रूपर्ट मर्डोक

तस्वीर साभार : भाषा

न्यूयॉर्क: मीडिया क्षेत्र के कारोबारी रूपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch) ने सोमवार को घोषणा की कि वह 92 साल की उम्र में पांचवीं शादी करने वाले हैं। अरबपति कारोबारी ने 66 वर्षीय पूर्व पुलिसकर्मी एन लेस्ली स्मिथ से अपनी सगाई की घोषणा की। वे सितंबर में कैलिफोर्निया में अपने बागान में एक कार्यक्रम में मिले थे। मर्डोक ने कहा कि उन्होंने ‘सेंट पैट्रिक्स डे’ पर स्मिथ को ‘प्रपोज’ किया था।

मर्डोक ने अपने प्रकाशन संस्थानों में से एक ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ को बताया, ‘मैं अब प्यार से डरता था लेकिन मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी प्यार होगा। यह बेहतर होगा। मैं खुश हूं।’

वह पिछले साल चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गए थे। उनकी शादी गर्मियों में होगी। मर्डोक ने पूर्व में ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पेट्रीसिया बुकर, स्कॉटलैंड में जन्मीं पत्रकार अन्ना मान और चीनी मूल की उद्यमी वेंडी डेंग से शादी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited