Israel-Hamas War: अमेरिका में मीडियाकर्मियों का प्रदर्शन, गाजा में अबतक 36 पत्रकारों की मौत; जानें अपडेट
Israel Hamas War: इजराइल-हमास युद्ध की आग अब अमेरिका में तेजी से फैल रही है। प्रदर्शनकारियों में अब मीडियाकर्मी भी शामिल हो रहे हैं। गाजा में संघर्ष-विराम की मांग को लेकर मीडियाकर्मियों ने न्यूयॉर्क स्थित 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के कार्यालय की लॉबी में प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी मीडिया संस्थान के मैनहट्टन स्थित कार्यालय में एकत्र हुए।

मीडियाकर्मियों ने अमेरिका में किया प्रदर्शन।
US News: गाजा में तत्काल संघर्ष-विराम की मांग को लेकर न्यूयॉर्क स्थित 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के कार्यालय की लॉबी में फलस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन किया और इजराइल-हमास युद्ध को कवर करते समय निष्पक्ष खबरें नहीं दिखाए जाने का आरोप लगाया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी मीडिया संस्थान के मैनहट्टन स्थित कार्यालय में एकत्र हुए। इनमें से कई लोग इमारत के प्रांगण में आ गए और एक घंटे से अधिक समय तक धरना दिया।
गाजा में कम से कम 36 पत्रकारों की मौत
यह प्रदर्शन मीडियाकर्मियों के 'राइटर्स ब्लॉक' नामक एक समूह के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने गाजा में मारे गए हजारों फलस्तीनियों का जिक्र किया, जिनमें कम से कम 36 पत्रकार शामिल हैं। उन्होंने एक छद्म समाचार पत्र-'द न्यूयॉर्क वॉर क्राइम्स' के संस्करण बांटे, जिसमें मीडिया पर 'नरसंहार को वैध बनाने में संलिप्तता' का आरोप लगाया गया है और 'टाइम्स' के संपादकीय बोर्ड से संघर्ष-विराम का सार्वजनिक रूप से समर्थन करने की मांग की गई है।
इजराइल के हमलों के खिलाफ किया प्रदर्शन
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बृहस्पतिवार को किए गए इस प्रदर्शन के दौरान किसी को गिरफ्तार किया गया या नहीं। इससे पहले भी अमेरिका में विभिन्न समूहों ने गाजा में जारी इजराइल के हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं। हमास शासित गाजा प्रशासन के अनुसार, गाजा में युद्ध के दौरान 10,800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हमास ने इजराइल पर सात अक्टूबर को अप्रत्याशित हमला किया था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध छिड़ गया। हमास के हमलों में इजराइल में कम से कम 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Somalia Attack: सोमालिया में आत्मघाती हमला, 13 की मौत; 21 घायल

भारत के बैन से बांग्लादेश की निकली हेकड़ी, विशेषज्ञों ने बताया- 6,600 करोड़ रुपये का होगा नुकसान

पाकिस्तान में फिर BLA का बड़ा हमला, चेक प्वाइंट पर गोलियों की बौछार; मारे गए चार पाक सैनिक

पाक विदेश मंत्री इसहाक डार जाएंगे चीन, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भी रहेंगे मौजूद, अब क्या खिचड़ी पका रहा ड्रैगन?

लश्कर आतंकी अबू सैफुल्लाह सिंध में ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निपटा दिया, भारत में तीन हमलों में था शामिल- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited