तख्तापलट के बाद भी बांग्लादेश में नहीं रुक रहे छात्रों के प्रदर्शन, अब सड़कों पर उतरे मेडिकल छात्र
बांग्लादेश की एक अदालत सोमवार को मेडिकल असिस्टेंट द्वारा 2013 में इस उपाधि को कानूनी मान्यता देने के लिए दायर की गई रिट याचिका पर आदेश जारी करने वाली है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पदनाम के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए मामले के जल्द समाधान की मांग की।



बांग्लादेश में जारी है छात्रों का प्रदर्शन (फाइल फोटो)
बांग्लादेश के मेडिकल छात्रों ने मंगलवार को 'इंसाफ के लिए मार्च' कार्यक्रम शुरू किया। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेडिकल असिस्टेंट द्वारा 'डॉक्टर' उपाधि का इस्तेमाल करने को लेकर लंबे समय से जारी विवाद के कारण यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि मेडिकल असिस्टेंट अवैध रूप से इस उपाधि का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांगों में से एक यह है कि 'डॉक्टर' उपाधि का इस्तेमाल केवल एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री धारकों तक ही सीमित रखा जाए।
आने वाला है कोर्ट का आदेश
बांग्लादेश की एक अदालत सोमवार को मेडिकल असिस्टेंट द्वारा 2013 में इस उपाधि को कानूनी मान्यता देने के लिए दायर की गई रिट याचिका पर आदेश जारी करने वाली है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पदनाम के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए मामले के जल्द समाधान की मांग की। देश के प्रमुख दैनिक 'द डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, जब स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर न्यायालय की ओर मार्च कर रहे थे, तो पुलिस ने उच्च न्यायालय के गेट पर उनके मार्च को रोक दिया।
पूर्ण शैक्षणिक बंद
देशभर के मेडिकल छात्रों ने सोमवार से ही पूर्ण शैक्षणिक बंद का आह्वान किया किया गया और अपनी पांच सूत्री मांगों पर जोर दिया। प्रमुख दैनिक 'द ढाका ट्रिब्यून' से बात करते हुए, डॉक्टर्स मूवमेंट फॉर जस्टिस के अध्यक्ष जाबिर हुसैन ने कहा- "सभी मेडिकल कॉलेजों के छात्रों ने आज (सोमवार) सभी कक्षाओं और परीक्षाओं का बहिष्कार किया। इसके अतिरिक्त, इंटर्न डॉक्टरों ने शैक्षणिक बंद के तहत विभिन्न अस्पताल वार्डों में सेवाएं देने से परहेज किया।"
क्या है मांग
प्रदर्शनकारी इंटर्न डॉक्टरों और छात्रों ने अपनी प्रमुख मांगों में - बांग्लादेश मेडिकल और डेंटल काउंसिल पंजीकरण केवल एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री धारकों को प्रदान करना, मेडिकल सहायकों (एमएटीएस स्नातकों) के लिए पंजीकरण बंद करना, सभी मेडिकल सहायक प्रशिक्षण स्कूलों (एमएटीएस) और घटिया स्तर के सार्वजनिक और निजी मेडिकल कॉलेजों को बंद करना शामिल है। वे एमएटीएस स्नातकों के लिए 'उप-सहायक सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी' के पदनाम को रद्द करने और उन्हें 'चिकित्सा सहायक' के रूप में मान्यता देने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी से नाराज छात्रों ने अंतरिम सरकार की नाकामी के विरोध मार्च निकाला। रविवार को ढाका के कई प्रमुख कॉलेजों और विश्वविद्यालयों जैसे जगन्नाथ विश्वविद्यालय, ईडन कॉलेज, गवर्नमेंट टिटुमिर कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ लिबरल आर्ट्स बांग्लादेश (यूएलएबी) और बीआरएसी विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन हुए। छात्रों ने नारे लगाए, "सरकार जागो!", "चुप्पी तोड़ो, बलात्कारियों को सजा दो!", "हिंसा बंद करो, महिलाओं की रक्षा करो!" और "बलात्कारियों को फांसी दो!।"
गृह मामलों के सलाहकार से मांगा इस्तीफा
अपराधों को रोकने में प्रशासन की नाकामी को लेकर छात्रों ने बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार से इस्तीफा देने की मांग की। छात्रों ने पिछले 48 घंटों में हुए बलात्कार की घटनाओं की चिंताजनक संख्या पर सरकार की आलोचना की और इसे अराजकता का उदाहरण बताया।
IANS की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
नेपाल में मना अनोखी मौत का मातम, शोक सभा में पहुंचे भारत, चीन, भूटान के वैज्ञानिक; दुनिया में अपनी तरह की तीसरी मौत
गाजा के अस्पताल पर इजरायल का हमला, 28 लोगों की मौत
मेरी सबसे बड़ी उम्मीद एकता लाना है, मुझे युद्ध पसंद नहीं...भारत-पाक संघर्ष पर बोले ट्रंप
सऊदी अरब अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा, ट्रंप ने कहा 'हम एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं'
क्यों चौधरी बनने पर उतारू हैं डोनाल्ड ट्रंप? भारत-पाकिस्तान को डिनर टेबल पर लाने की कर रहे बात!
मां निर्मल कपूर की मृत्यु के 13वें दिन बोनी कपूर ने बयां किया दिल का दर्द, बोले 'वो आवाज से बता देती थीं...'
भारत में जमकर बिक रहे Tablet, 15% की जोरदार ग्रोथ, क्या मोबाइल से भर गया यूजर्स का मन?
'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते आगे बढ़ी 'किंगडम' की रिलीज डेट, अब इस दिन दस्तक देगी विजय देवरकोंडा की मूवी
क्या किसी बीमारी का कारण बार-बार मन में उठते हैं गलत विचार, जानें इससे बचने के लिए कैसा हो आपका आचार-व्यवहार
गर्मी में होगा ठंडक का ऐहसास, जब घर पर झटपट होगा फालूदा तैयार, नोट कर लें रेसिपी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited