मेक्सिको में बड़ा हादसा: गिरजाघर की छत ढहने से तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 60 लोग घायल
Mexico Church Collapse: तमौलिपस राज्य की पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त करीब 100 लोग गिरजाघर में मौजूद थे। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 60 घायल लोगों में 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है।
मेक्सिकों में चर्च की छत गिरी
Mexico Church Collapse: उत्तरी मेक्सिको में बड़ा हादसा हो गया। यहां सामूहिक प्रार्थना के दौरान एक गिरजाघर की छत ढहने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 60 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने देर रात और सोमवार सुबह मलबे में लोगों की तलाश की, अब मलबे में लोगों के फंसे लोने की संभावना कम है।
अधिकारियों के मुताबिक गिरजाघर की छत ढहने से करीब 30 श्रद्धालुओं के मलबे में फंसे होने की आशंका थी। बचावकर्मियों ने छत के मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश की और अधिकारियों ने जीवित बचे लोगों को खोजने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली। तमौलिपस राज्य की पुलिस ने कहा कि घटना के वक्त करीब 100 लोग गिरजाघर में मौजूद थे।
मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 60 घायल लोगों में 23 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायल लोगों की सूची में एक 4 महीने का बच्चा, तीन 5 साल के और दो 9 साल के बच्चे शामिल हैं। राज्य सुरक्षा प्रवक्ता के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि हादसा गिरजाघर के कमजोर पड़ चुके ढांचे के कारण हुआ।
मृतकों के लिए की जाएगी सामूहिक प्रार्थना
मेक्सिको बिशप परिषद ने एक बयान जारी कर कहा कि हम हादसे में जान गंवाने वाले लोगों और घायलों के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गिरजाघर कंक्रीट और ईंट से बना था और उसकी छत के कुछ हिस्से जमीन पर गिरे हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
वाशिंगटन डीसी में ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले हजारों लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, टेस्ला के मालिक Elon Musk के खिलाफ भी लगे नारे
नाइजीरिया में बड़ा हादसा, टैंकर में विस्फोट से 70 लोगों की मौत; कई घायल
राष्ट्रपति बनने के बाद भारत आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप, चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की दी थी चेतावनी
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, महाभियोग के बीच कोर्ट से लगा बड़ा झटका
नेतन्याहू ने फिर उलझाया, जानिए कब से लागू होगा इजरायल-हमास के बीच युद्धविराम समझौता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited