मेक्सिको की संसद में रखी गईं 'एलियन्स की लाशें": दावा- ये ममी 1000 साल से पुरानी, हाथ में सिर्फ तीन अंगुलियां

यूफोलॉजिस्ट का दावा है कि नमूनों का अध्ययन ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (यूएनएएम) के वैज्ञानिकों ने किया था, जिन्होंने रेडियोकार्बन डेटिंग के इस्तेमाल से डीएनए साक्ष्य तैयार किए थे।

लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यूं कथित "एलियंस की लाशें" दिखाई गईं।

नॉर्थ अमेरिका के उत्तरी हिस्से में स्थित मेक्सिको (यूनाइटेड मेक्सिकन स्टेट्स) देश की संसद में एलियन से जुड़ी बड़ी घटना देखने को मिली। 12 सितंबर, 2023 को वहां के सदन में आधिकारिक आयोजन के नेताओं के सामने दौरान कथित तौर पर दो एलियंस की ममी (लाशें) दिखाई गईं। जो शव दर्शाए गए, वे छोटे-छोटे थे। ऐसा दावा है कि ये लाशें 1000 साल से अधिक पुरानी हैं, जिन्हें पेरू के कूस्को से पाया गया था। अब इन ममी के हाथ में सिर्फ तीन अंगुलियां ही हैं।

संबंधित खबरें

सभी गाड़ियों में छह एयरबैग्स नहीं रहेंगे अनिवार्य- मोदी के मंत्री ने दी जानकारी

संबंधित खबरें

न्यूज वेबसाइट 'दि इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट में मेक्सिको के मीडिया के हवाले से बताया गया- आकाश में उड़ने वाले अज्ञात ऑब्जेक्ट (यूएफओ) और असामान्य घटनाओं दर्शाने वाले एक वीडियो के सामने आने के बाद कथित तौर पर एलियंस की दो लाशें मेक्सिको कांग्रेस की जनसुनवाई (लाइव स्ट्रीमिंग पर) के दौरान पेश की गईं थीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed