मेक्सिको की संसद में रखी गईं 'एलियन्स की लाशें": दावा- ये ममी 1000 साल से पुरानी, हाथ में सिर्फ तीन अंगुलियां
यूफोलॉजिस्ट का दावा है कि नमूनों का अध्ययन ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (यूएनएएम) के वैज्ञानिकों ने किया था, जिन्होंने रेडियोकार्बन डेटिंग के इस्तेमाल से डीएनए साक्ष्य तैयार किए थे।
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यूं कथित "एलियंस की लाशें" दिखाई गईं।
नॉर्थ अमेरिका के उत्तरी हिस्से में स्थित मेक्सिको (यूनाइटेड मेक्सिकन स्टेट्स) देश की संसद में एलियन से जुड़ी बड़ी घटना देखने को मिली। 12 सितंबर, 2023 को वहां के सदन में आधिकारिक आयोजन के नेताओं के सामने दौरान कथित तौर पर दो एलियंस की ममी (लाशें) दिखाई गईं। जो शव दर्शाए गए, वे छोटे-छोटे थे। ऐसा दावा है कि ये लाशें 1000 साल से अधिक पुरानी हैं, जिन्हें पेरू के कूस्को से पाया गया था। अब इन ममी के हाथ में सिर्फ तीन अंगुलियां ही हैं।संबंधित खबरें
न्यूज वेबसाइट 'दि इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट में मेक्सिको के मीडिया के हवाले से बताया गया- आकाश में उड़ने वाले अज्ञात ऑब्जेक्ट (यूएफओ) और असामान्य घटनाओं दर्शाने वाले एक वीडियो के सामने आने के बाद कथित तौर पर एलियंस की दो लाशें मेक्सिको कांग्रेस की जनसुनवाई (लाइव स्ट्रीमिंग पर) के दौरान पेश की गईं थीं।संबंधित खबरें
स्थानीय मीडिया ने यह भी बताया कि पत्रकार और यूफोलॉजिस्ट जेमी मॉस्सन ने शपथ के तहत गवाही दी कि ममीकृत नमूने "हमारे स्थलीय विकास" (Terrestrial Evolution) का हिस्सा नहीं हैं। ये नमूने उनके डीएनए का लगभग एक तिहाई "अज्ञात" हिस्सा हैं।संबंधित खबरें
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान क्लोज-अप में एलियन की कथित लाश ऐसी नजर आई।
तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
मॉस्सन ने यहां तक कि मेक्सिको की सरकार और अमेरिका के अफसरों को वे वीडियो (यूएफओ और असामान्य घटनाओं से जुड़े) भी दिखाए। उन्होंने बताया, "ये नमूने हमारे स्थलीय विकास का हिस्सा नहीं हैं...ये ऐसे प्राणी नहीं हैं जो यूएफओ के मलबे के बाद पाए गए थे। वे डायटम (शैवाल) खदानों में पाए गए और बाद में जीवाश्म बन गए।"संबंधित खबरें
Alien Corpus
तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
यूफोलॉजिस्ट का दावा है कि नमूनों का अध्ययन ऑटोनॉमस नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको (यूएनएएम) के वैज्ञानिकों ने किया था, जिन्होंने रेडियोकार्बन डेटिंग के इस्तेमाल से डीएनए साक्ष्य तैयार किए थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited