भारत ने बढ़ाया शेख हसीना का वीजा, क्या बांग्लादेश से और बढ़ेगा तनाव?

बांग्लादेश पहले ही हसीना के प्रत्यर्पण की भी मांग कर चुका है। अब भारत ने हसीना का वीजा बढ़ाकर साफ कर दिया है कि वह बांग्लादेश के दबाव में नहीं झुकेगा।

भारत ने बढ़ाया शेख हसीना का वीजा

MHA Extends Visa of Sheikh Hasina: भारत ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है। ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब कल ही बांग्लादेश ने शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द किया है। बांग्लादेश पहले ही हसीना के प्रत्यर्पण की भी मांग कर चुका है। अब भारत ने हसीना का वीजा बढ़ाकर साफ कर दिया है कि वह बांग्लादेश के दबाव में नहीं झुकेगा। वहीं सवाल उठ रहा है कि क्या भारत के कदम से बांग्लादेश के साथ तनाव और बढ़ेगा।

हसीना का पासपोर्ट रद्द

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 96 अन्य लोगों का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई लोगों को जबरन गायब किये जाने और पिछले साल जुलाई में हुई हत्याओं में उनकी कथित संलिप्तता के कारण की गई है। शेख हसीना पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े पैमाने पर आंदोलन के बाद बांग्लोदश से भागकर नयी दिल्ली चली गई थीं, जिससे उनकी अवामी लीग की 16 साल लंबी सरकार गिर गई थी।

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने हसीना और कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों तथा सैन्य एवं असैन्य अधिकारियों के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध एवं नरसंहार के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

End Of Feed