'अमेरिका में फिर जगी उम्मीद की किरण', मिशेल ओबामा ने कमला हैरिस का किया जोरदार समर्थन

US Presidential Elections: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है। वहीं, उनकी मां 19 साल की उम्र में भारत से आई थीं।

मिशेल ओबामा

मुख्य बातें
  • मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से आकर कमला हैरिस ने बनाया रास्ता।
  • मिशेल ओबामा ने कमला को बताया सबसे ज्यादा योग्य उम्मीदवार।
  • डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं कमला हैरिस।

US Presidential Elections: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का जोरदार समर्थन करते हुए उन्हें इस पद के लिए अब तक की सबसे योग्य व्यक्ति बताया। ‘डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन’ में मंगलवार रात अपने भाषण में मिशेल ने उपराष्ट्रपति हैरिस को ऐसी उम्मीदवार बताया, जिन्होंने मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से आकर अपना रास्ता बनाया।

हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने की सराहना करते हुए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने कहा, ‘‘अमेरिका में एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है।’’ डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से आए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने स्थान पर खड़े होकर मिशेल ओबामा का जोरदार स्वागत किया।

कब होगा राष्ट्रपति चुनाव?

हैरिस (59) बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार का नामांकन स्वीकार करेंगी। हैरिस का पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) से मुकाबला होगा।

End Of Feed