इजरायल-हमास युद्ध में मौका देख चीन ने चली 'चाल', अरब दशों को अपने यहां बुलाया
Israel Hamas War: ऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि 'पहला पड़ाव चीन होगा। गाजा में सीजफायर तुरंत लागू होना चाहिए और वहां मानवीय मदद पहुंचनी चाहिए, यह संदेश देने के लिए हम दुनिया के अन्य राजधानियों में जाएंगे। हमें इस संकट को खत्म एवं गाजा में युद्ध को रोकने के लिए काम करने की जरूरत है।'
इजरायल हमास युद्ध खत्म कराने के लिए चीन में बैठक।
Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में अपने लिए मौका देख चीन ने अपनी चाल चली है। गाजा में युद्ध खत्म कराने के लिए उसने अपने यहां अरब देशों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में इन देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैजल बिन फरहान ने कहा है कि यह बैठक सोमवार को होगी। उन्होंने बताया कि इस महीने रियाद में संयुक्त अरब एवं इस्लामिक समिट में जो सहमति बनी थी, यह बैठक उसी दिशा में अगला कदम है।
हम अन्य राजधानियों में जाएंगे-सऊदी मंत्री
रिपोर्टों के मुताबिक सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि 'पहला पड़ाव चीन होगा। गाजा में सीजफायर तुरंत लागू होना चाहिए और वहां मानवीय मदद पहुंचनी चाहिए, यह संदेश देने के लिए हम दुनिया के अन्य राजधानियों में जाएंगे। हमें इस संकट को खत्म एवं गाजा में युद्ध को रोकने के लिए काम करने की जरूरत है।'
समय से पहले जन्मे 31 शिशुओं को स्थानांतरित किया गया
गाजा के मुख्य अस्पताल से समय से पहले जन्मे 31 शिशुओं को दक्षिण गाजा के एक अन्य अस्पताल में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया जहां से उन्हें मिस्र ले जाया जाएगा। इसके अलावा परिसर में इजरायली बलों के प्रवेश के बाद गंभीर रूप से घायल सैकड़ों अन्य मरीज कई दिन से फंसे हुए हैं। शिफा अस्पताल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें चिकित्सक नवजात शिशुओं को गर्म रखने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। इन तस्वीरों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचा है। इजरायली बल अस्पताल के बाहर फलस्तीनी उग्रवादियों से लड़ रहे हैं। अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण इंक्यूबेटर और अन्य उपकरण बंद हो गए है और भोजन, पानी एवं चिकित्सा आपूर्ति समाप्त हो गई है।
7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर किया हमला
हमास ने इजरायल पर गत सात अक्टूबर को हमला किया था, जिसमें इजरायली पक्ष के लगभग 1,200 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इजरायली कार्रवाई में 11,500 फलस्तीनी मारे गए और अन्य 2,700 लोग लापता है। आईडीएफ की कार्रवाई में हमास के कई कमांडर मारे गए हैं। गाजा सिटी में हमास की सुरंगों को बर्बाद किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
America is Back: 'अमेरिका वापस आ गया है...' व्हाइट हाउस की ऑफशियल वेबसाइट एक नए होमपेज के साथ अपडेट
ट्रंप पहले ही दिन लेने जा रहे बड़े फैसले, दुनिया में हलचल मचनी तय; शपथ के साथ ही कर दिया है ऐलान
US President: जब एक राष्ट्रपति से दूसरे राष्ट्रपति को मिलता है व्हाइट हाउस, बस मिलता है '5 घंटे' का वक्त
Trump Oath Ceremony: मुझे भगवान ने बचाया है ताकि मै अमेरिका ग्रेट फिर से बना सकूं- शपथ के बाद बोले ट्रंप
US News: पूर्व राष्ट्रपति बाइडन ने डॉ. एंथनी फाउसी और मिली को दिया क्षमादान, ट्रंप की शपथ से पहले बड़ा फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited