इजरायल-हमास युद्ध में मौका देख चीन ने चली 'चाल', अरब दशों को अपने यहां बुलाया

Israel Hamas War: ऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि 'पहला पड़ाव चीन होगा। गाजा में सीजफायर तुरंत लागू होना चाहिए और वहां मानवीय मदद पहुंचनी चाहिए, यह संदेश देने के लिए हम दुनिया के अन्य राजधानियों में जाएंगे। हमें इस संकट को खत्म एवं गाजा में युद्ध को रोकने के लिए काम करने की जरूरत है।'

इजरायल हमास युद्ध खत्म कराने के लिए चीन में बैठक।

Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध में अपने लिए मौका देख चीन ने अपनी चाल चली है। गाजा में युद्ध खत्म कराने के लिए उसने अपने यहां अरब देशों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में इन देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे। सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैजल बिन फरहान ने कहा है कि यह बैठक सोमवार को होगी। उन्होंने बताया कि इस महीने रियाद में संयुक्त अरब एवं इस्लामिक समिट में जो सहमति बनी थी, यह बैठक उसी दिशा में अगला कदम है।
संबंधित खबरें

हम अन्य राजधानियों में जाएंगे-सऊदी मंत्री

संबंधित खबरें
रिपोर्टों के मुताबिक सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि 'पहला पड़ाव चीन होगा। गाजा में सीजफायर तुरंत लागू होना चाहिए और वहां मानवीय मदद पहुंचनी चाहिए, यह संदेश देने के लिए हम दुनिया के अन्य राजधानियों में जाएंगे। हमें इस संकट को खत्म एवं गाजा में युद्ध को रोकने के लिए काम करने की जरूरत है।'
संबंधित खबरें
End Of Feed