बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ उपद्रवियों का उपद्रव जारी, ढाका में एक और इस्कॉन मंदिर को जलाया गया
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है। एक और इस्कॉन मंदिर को ढाका में जला दिया गया है। शेख हसीना के भारत आने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा जारी है।
बांग्लदेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोग
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता राधारमण दास ने शनिवार को दावा किया कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के एक और मंदिर को उपद्रवियों ने आग लगा दी है। उन्होंने कहा कि हमला शनिवार तड़के करीब दो बजे और तीन बजे हुआ।
इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को जलाया गया
दास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को जला दिया गया है। मंदिर के अंदर मौजूद देवी-देवताओं और सभी वस्तुओं को पूरी तरह जला दिया गया। केंद्र ढाका में स्थित है। ढाका जिले के तुराग थाने के अधिकार क्षेत्र में धौर गांव में स्थित हरे कृष्ण नमहट्टा संघ के अंतर्गत आने वाले राधा कृष्ण मंदिर और महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में उपद्रवियों ने आग लगा दी। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के पिछले हिस्से की छत को उठाकर आग लगाई गई। दास ने कहा, "आग लगाने के लिए पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल किया गया।
बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार
बांग्लादेश में पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद जब अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ गईं थी और इसके बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के देश की बागडोर संभाले जाने के बाद से भारत और पड़ोसी देश के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। बांग्लादेश में हाल के सप्ताहों में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों और इस्कॉन (बांग्लादेश) के पूर्व सदस्य तथा हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किए जाने से दोनों देशों के संबंध और भी खराब हो गए हैं। वह वर्तमान में ‘बांग्लादेश सम्मिलिता सनातनी जागरण जोते’ संगठन के प्रवक्ता हैं।
असम में होटलों में एंट्री बंद
असम के बराक वैली होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन ने घोषणा की कि पड़ोसी देश में जब तक हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों को नहीं रोका जाएगा तब तक यहां किसी भी बांग्लादेशी को ठहरने नहीं दिया जाएग।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
साउथ सूडान में बिगड़े हालात, लूटपाट और हिंसा की बढ़ी घटनाएं; देशभर में रात्रि कर्फ्यू लागू
Alexei Navalny के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कोर्ट ने चरमपंथी समूह से जुड़े होने का ठहराया दोषी
बंधकों की बुरी हालत के अंदेशे के बीच वापसी का इंतजार कर रहा इजराइल, अक्तूबर 2023 में हुए थे 250 लोग अगवा
बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का बड़ा आरोप, कहा- मेरी और शेख रेहाना की हत्या की रची गई थी साजिश
USA: लॉस एंजिल्स में आग का कहर जारी, अब तक 27 लोगों की मौत, 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited