फेल हो रहा इजराइल का डिफेंस सिस्टम? बेन गुरियन में गिरी यमन विद्रोहियों की मिसाइल, मची अफरातफरी

इजराइल पर तीन ओर हमला हो रहा है। एक ओर हमास है, दूसरी ओर लेबनान की ओर से हमला हो रहा है और तीसरी ओर यमन से। रविवार सुबह लेबनान से कम से कम 40 मिसाइल दागी गईं, जिनमें से अधिकांश को वहां ही मार गिराया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिरी।

israel under attack

इजराइल में मिसाइल से हमला

इजराइल के डिफेंस सिस्टम को एक के बाद एक दुश्मन देश भेद दे रहे हैं। पहले हमास ने इसे भेद कर रॉकेटों से हमला बोला था, अब यमन विद्रोहियों ने इजराइल के बीचों बीच मिसाइल दाग दिया है, वो भी एक हवाई अड्डे के पास। जिसके बाद लोग भागते दिखे। इजराइल ने इसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई का संकेत दिया है।

मध्य इजराइल में गिरी मिसाइल

यमन के ईरान-समर्थित विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल रविवार तड़के मध्य इजराइल के एक खुले क्षेत्र में गिरी, जिससे उसके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई हमले के सायरन बज उठे। हमले में किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन इजराइली मीडिया ने कुछ वीडियो प्रसारित किए हैं जिनमें दिख रहा है कि बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोग शरण लेने के लिए भाग रहे हैं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि इसके तुरंत बाद सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया।

इंटरसेप्टर का टुकड़ा मिला

मध्य इजराइल के एक ग्रामीण क्षेत्र में आग की लपटें देखी जा सकती थीं तथा स्थानीय मीडिया ने कुछ तस्वीरें दिखाईं, जिनमें एक ‘इंटरसेप्टर’ का टुकड़ा दिखाई दे रहा था, जो मध्य इजराइल के मोदीन कस्बे में एक रेलवे स्टेशन के पास गिरा था। इजराइली सेना ने कहा कि उसने अपने बहुस्तरीय हवाई सुरक्षा प्रणाली का उपयोग करके मिसाइल को हवा में ही मार गिराने के कई प्रयास किए, लेकिन अब तक यह निर्धारित नहीं किया जा सका है कि कोई प्रयास सफल रहा या नहीं। उसने कहा कि मिसाइल बीच हवा में ही टूट गई और घटना की अब भी समीक्षा की जा रही है। सेना ने कहा कि क्षेत्र में विस्फोटों की आवाज़ इंटरसेप्टर से आई थी।

हूती विद्रोही दागते रहे हैं मिसाइल

यमन के विद्रोही हूती ने इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास के बीच गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल की ओर बार-बार ड्रोन और मिसाइलें दागी हैं, लेकिन उनमें से लगभग सभी को लाल सागर के ऊपर ही मार गिराया गया था। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार के हमले के बाद कैबिनेट की बैठक में जवाबी कार्रवाई के संकेत दिये।

बैलिस्टिक मिसाइल से हमला

विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सारी ने कहा कि उन्होंने जफा में “एक सैन्य लक्ष्य” को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल दागी। जफा तेल अवीव का हिस्सा है। हूती सरकार के प्रवक्ता हाशिम शरफ अल-दीन ने कहा कि यमन के लोग इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाएंगे, जबकि इजराइलियों को बंकरों में रहना होगा। हूतियों ने लाल सागर में वाणिज्यिक जहाजों पर भी बार-बार हमला किया है।

लेबनान की ओर से भी हमला

इजराइली सेना ने बताया कि रविवार सुबह लेबनान से कम से कम 40 मिसाइल दागी गईं, जिनमें से अधिकांश को वहां ही मार गिराया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिरी। इजराइल-लेबनान सीमा पर हमलों के कारण दोनों तरफ के हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। इजराइल ने लेबनान के हिजबुल्लाह के खिलाफ व्यापक सैन्य अभियान शुरू करने की बार-बार धमकी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited