ऑस्ट्रेलिया में 'मोदी एयरवेज' ने भरी उड़ान, मोदी का भाषण सुनने 249 डॉलर में मेलबर्न से सिडनी पहुंचे लोग
सिडनी में 23 मई को आयोजित सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान ही शुरू की गई। चार्टर विमान का नाम 'मोदी एयरवेज' रखा गया।
ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की दो टूक- मंदिरों पर हमले स्वीकार्य नहीं, सख्त कार्रवाई की जरूरत
सुबह 9 बजे हुई रवाना
विशेष चार्टर फ्लाइट ने मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरी और सुबह 9 बजे रवाना हुई। प्रति व्यक्ति 249 डॉलर की कीमत वाला एक तरफ का टिकट था। 'मोदी एयरवेज' के आयोजकों ने अपनी वेबसाइट में कहा कि इस उड़ान की कीमत प्रति व्यक्ति 249 डॉलर थी और यह एक विशेष उड़ान थी जिसका जिंदगी में एक बार ही अनुभव किया जाता है। इसमें कोई ग्रुप बुकिंग उपलब्ध नहीं थी।
'मोदी एयरवेज' तैयार करने वाली टीम ने सिडनी में 'ऑस्ट्रेलिया वेलकम मोदी' कार्यक्रम के लिए विशेष टिकट के साथ आने वाली विशेष उड़ान की व्यवस्था की। टीम ने क्वांटास के साथ मिलकर काम किया। फ्लाइट में भोजन, मुफ्त में विशेष मोदी मर्केंडाइज, विशेष बस में एयरपोर्ट से वेन्यू तक मुफ्त यात्रा और मीडिया के साथ बातचीत करने का मौका भी दिया गया। टीम ने इसे समान विचारधारा के लोगों के बीच आपसी चर्चा के लिए खास मौका करार दिया।
बड़ी संख्या में भारतीय पहुंचे
यात्रियों को अपनी जरूरतों के अनुसार ठहरने के लिए बुकिंग करने को कहा गया था। सिडनी से इसकी कोई वापसी उड़ान नहीं थी। 23 मई को सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने सिडनी के पररामट्टा में हैरिस पार्क में बनने वाले 'लिटिल इंडिया' गेटवे की नींव का अनावरण किया।
भारतीय छात्र, पेशेवर, व्यवसायी सिडनी में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपसी विश्वास और सम्मान दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों की नींव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के योगदान की भी सराहना की और उन्हें देश का ब्रांड एंबेसडर बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited