होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऑस्ट्रेलिया में 'मोदी एयरवेज' ने भरी उड़ान, मोदी का भाषण सुनने 249 डॉलर में मेलबर्न से सिडनी पहुंचे लोग

सिडनी में 23 मई को आयोजित सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान ही शुरू की गई। चार्टर विमान का नाम 'मोदी एयरवेज' रखा गया।

PM Modi in AUSPM Modi in AUSPM Modi in AUS

ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Modi Airways: ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की खूब धूम मची है। सिडनी के एरिना स्टेडियम में उनका भाषण सुनने हजारों भारतीय पहुंचे। इन भारतीयों की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह भारतमय हो गया। भारतीय प्रवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने और उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित थे। पीएम मोदी 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। देश में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच एक टीम ने सिडनी में 23 मई को आयोजित सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान ही शुरू कर दी। चार्टर विमान का नाम 'मोदी एयरवेज' रखा गया।

सुबह 9 बजे हुई रवाना

विशेष चार्टर फ्लाइट ने मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरी और सुबह 9 बजे रवाना हुई। प्रति व्यक्ति 249 डॉलर की कीमत वाला एक तरफ का टिकट था। 'मोदी एयरवेज' के आयोजकों ने अपनी वेबसाइट में कहा कि इस उड़ान की कीमत प्रति व्यक्ति 249 डॉलर थी और यह एक विशेष उड़ान थी जिसका जिंदगी में एक बार ही अनुभव किया जाता है। इसमें कोई ग्रुप बुकिंग उपलब्ध नहीं थी।

End Of Feed