ऑस्ट्रेलिया में 'मोदी एयरवेज' ने भरी उड़ान, मोदी का भाषण सुनने 249 डॉलर में मेलबर्न से सिडनी पहुंचे लोग
सिडनी में 23 मई को आयोजित सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान ही शुरू की गई। चार्टर विमान का नाम 'मोदी एयरवेज' रखा गया।



ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Modi Airways: ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की खूब धूम मची है। सिडनी के एरिना स्टेडियम में उनका भाषण सुनने हजारों भारतीय पहुंचे। इन भारतीयों की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह भारतमय हो गया। भारतीय प्रवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने और उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित थे। पीएम मोदी 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। देश में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच एक टीम ने सिडनी में 23 मई को आयोजित सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेने के लिए एक विशेष चार्टर उड़ान ही शुरू कर दी। चार्टर विमान का नाम 'मोदी एयरवेज' रखा गया।
सुबह 9 बजे हुई रवाना
विशेष चार्टर फ्लाइट ने मेलबर्न से सिडनी के लिए उड़ान भरी और सुबह 9 बजे रवाना हुई। प्रति व्यक्ति 249 डॉलर की कीमत वाला एक तरफ का टिकट था। 'मोदी एयरवेज' के आयोजकों ने अपनी वेबसाइट में कहा कि इस उड़ान की कीमत प्रति व्यक्ति 249 डॉलर थी और यह एक विशेष उड़ान थी जिसका जिंदगी में एक बार ही अनुभव किया जाता है। इसमें कोई ग्रुप बुकिंग उपलब्ध नहीं थी।
'मोदी एयरवेज' तैयार करने वाली टीम ने सिडनी में 'ऑस्ट्रेलिया वेलकम मोदी' कार्यक्रम के लिए विशेष टिकट के साथ आने वाली विशेष उड़ान की व्यवस्था की। टीम ने क्वांटास के साथ मिलकर काम किया। फ्लाइट में भोजन, मुफ्त में विशेष मोदी मर्केंडाइज, विशेष बस में एयरपोर्ट से वेन्यू तक मुफ्त यात्रा और मीडिया के साथ बातचीत करने का मौका भी दिया गया। टीम ने इसे समान विचारधारा के लोगों के बीच आपसी चर्चा के लिए खास मौका करार दिया।
बड़ी संख्या में भारतीय पहुंचे
यात्रियों को अपनी जरूरतों के अनुसार ठहरने के लिए बुकिंग करने को कहा गया था। सिडनी से इसकी कोई वापसी उड़ान नहीं थी। 23 मई को सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने सिडनी के पररामट्टा में हैरिस पार्क में बनने वाले 'लिटिल इंडिया' गेटवे की नींव का अनावरण किया।
भारतीय छात्र, पेशेवर, व्यवसायी सिडनी में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपसी विश्वास और सम्मान दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों की नींव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के योगदान की भी सराहना की और उन्हें देश का ब्रांड एंबेसडर बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
नेपाल में मना अनोखी मौत का मातम, शोक सभा में पहुंचे भारत, चीन, भूटान के वैज्ञानिक; दुनिया में अपनी तरह की तीसरी मौत
गाजा के अस्पताल पर इजरायल का हमला, 28 लोगों की मौत
मेरी सबसे बड़ी उम्मीद एकता लाना है, मुझे युद्ध पसंद नहीं...भारत-पाक संघर्ष पर बोले ट्रंप
सऊदी अरब अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा, ट्रंप ने कहा 'हम एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं'
क्यों चौधरी बनने पर उतारू हैं डोनाल्ड ट्रंप? भारत-पाकिस्तान को डिनर टेबल पर लाने की कर रहे बात!
WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम
कनाडा की विदेश मंत्री बनने वाली पहली हिंदू महिला हैं अनीता आनंद, कई अहम पदों पर दे चुकी हैं सेवा
मां निर्मल कपूर की मृत्यु के 13वें दिन बोनी कपूर ने बयां किया दिल का दर्द, बोले 'वो आवाज से बता देती थीं...'
भारत में जमकर बिक रहे Tablet, 15% की जोरदार ग्रोथ, क्या मोबाइल से भर गया यूजर्स का मन?
'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते आगे बढ़ी 'किंगडम' की रिलीज डेट, अब इस दिन दस्तक देगी विजय देवरकोंडा की मूवी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited