Goldy Brar Death: मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या! किया जा रहा है दावा

Goldy Brar Shot Dead in America: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में मौत हो गई, कहा जा रहा है कि उसे अमेरिका के कैलीफोर्निया में गोली मारने की बात सामने आ रही है।

Goldy Brar Shot Dead in America

गोल्डी बरार को उसके विरोधी गैंग ने गोलियों से भून डाला है ऐसा दावा किया जा रहा है

Goldy Brar Shot Dead in America: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड (Sidhu Moosewala Murder Mastermind) बताए जाने वाले गोल्डी बराड़ को उसके विरोधी गैंग ने गोलियों से भून डाला है ऐसा दावा किया जा रहा है, ये घटना अमेरिका के कैलीफोर्निया में सामने आई है, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसकी हत्या की जिम्मेदारी उसके विरोधी गैंग के गैंगस्टर दल्ला और लकभीर (Dalla Lakhbhir Gang) ने ली है, गोलीबारी के पीछे दुश्मनी का आरोप बताया जा रहा है।
पर अभी तक गोल्डी बराड़ की मौत की अधिकारिक पुष्ट अभी नहीं हुई है, गौर हो कि गोल्डी बराड़ को लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi) के सबसे खास गुर्गों में शामिल माना जाता है। वहीं सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध के तौर पर गोल्डी बराड़ की पंजाब पुलिस के साथ अन्य राज्यों की पुलिस को भी तलाश थी।

' वह सलमान खान को जरूर मारेंगे'

इससे पहले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सलमान को एक और धमकी दे दी थी गोल्डी ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि वह सलमान खान को जरूर मारेंगे। लॉरेश बिश्नोई से उन्हें साफ निर्देश मिल चुके हैं।
गौर हो कि गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित फरार गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था। उसका नाम सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से उच्च श्रेणी के हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने में सामने आया था।

गोल्डी बराड़ आतंकवाद रोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था

कनाडा में रह रहे गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को भारत में हत्याएं करने के इरादे से सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में शामिल होने के मामले में सोमवार को सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा था कि सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा रहा है। अधिसूचना में कहा गया कि केंद्र सरकार का मानना है कि वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है और इसलिए उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित किया जाता है।

गोल्डी बराड़ कनाडा स्थित गैंगस्टर
सतिंदरजीत सिंह, जिसे गोल्डी बराड़ के नाम से भी जाना जाता है एक कनाडा स्थित गैंगस्टर है। उसका जन्म भारत के पंजाब राज्य के शहर फरीदकोट में हुआ था। सिंह भारतीय अधिकारियों द्वारा हत्या, हत्या के प्रयास और मादक पदार्थों की तस्करी सहित कई गंभीर अपराधों के सिलसिले में वांछित है। वह पंजाबी मूल के एक अन्य गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा था, जो वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सिंह को कनाडा के BOLO कार्यक्रम द्वारा शीर्ष 25 सर्वाधिक वांटेड भगोड़ों में नामित किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited