अमेरिकी राष्ट्रपति के नाक-कान बन गए हैं ये 130 इंडियन,बाइडेन के हर फैसले में होता है खास रोल
More Than 130 Indian Origin American Get Important Post In USA: जो बाइडेन के कार्यकाल में 130 भारतीय मूल के लोगों की संख्या, अभी तक सभी राष्ट्रपतियों से ज्यादा है। इसके पहले डोनॉल्ड ट्रंप के दौर में करीब 80 भारतीय मूल के लोग शामिल थे। जबकि 60 भारतीय मूल के लोग बराक ओबामा के कार्यकाल में जुड़े हुए थे। लगातार बढ़ रही भारतीय मूल के लोगों की संख्या से साफ है कि अमेरिका में उनका प्रभाव अब शीर्ष स्तर तक पहुंच गया है।
भारतीयों का अमेरिका में जलवा
More Than 130 Indian Origin American Get Important Post In
बाइडेन सब पर भारी
जो बाइडेन के कार्यकाल में 130 भारतीय मूल के लोगों की संख्या, अभी तक सभी राष्ट्रपतियों से ज्यादा है। इसके पहले डोनॉल्ड ट्रंप के दौर में करीब 80 भारतीय मूल के लोग शामिल थे। जबकि 60 भारतीय मूल के लोग बराक ओबामा के कार्यकाल में जुड़े हुए थे। लगातार बढ़ रही भारतीय मूल के लोगों की संख्या से साफ है कि अमेरिका में उनका प्रभाव अब शीर्ष स्तर तक पहुंच गया है। और ये इंडियन अमेरिका के अहम फैसलों में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन ने अमेरिका के सभी अहम विभागों में भारतीय मूल के लोगों की नियुक्ति की है।
इन अहम पदों पर बैठे हैं भारतीय
- भारतीयों का असर किस कदर बढ़ रहा है, उसे ऐसे समझा जा सकता है कि पीएम मोदी जब यूएस कांग्रेस के लिए रवाना होंगे तो उन्हें यूस कांग्रेस के सदस्य श्री थानेदार एस्कार्ट करेंगे। थानेदार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। जिनका जन्म कर्नाटक के बेलगाम में हुआ था।
- इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम मेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का है। हैरिस भारतीय मूल की पहली व्यक्ति हैं जो अमेरिका के उप राष्ट्रपति के पद पर पहुंची हैं।
- इसी तरह बाइडेन के स्पीच राइटर विनय रेड्डी रहे हैं।
- डॉ आशीष झा कोविड-19 महामारी के समय बाइडेन के प्रमुख सलाहकार रहे।
- सोनिया अग्रवाल पर्यावरण संबंध मुद्दों पर बाइडेन की सलाहकार हैं।
- चिराग बेन्स क्रिमिनल जस्टिस मामलों के विभाग के प्रमुख हैं।
- किरन आहूजा पर्सनल मैनेजमेंट का काम संभालती हैं।
- वेदांत पटेल डिपॉर्टमेंट ऑफ स्टेट के उप प्रवक्ता है।
- गरिमा वर्मा राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन की ऑफिस में डिजिटल डायरेक्टर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Pakistan: गुटीय हिंसा से दहला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत, 18 की मौत; स्कूल-कॉलेज बंद!
Indian Pilgrims: पाकिस्तान ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 87 वीजा जारी किए, उच्चायोग ने दी जानकारी
चीन ने 9 और देशों को दी बड़ी सौगात; अब VISA मुक्त कर सकेंगे एंट्री, देखें लिस्ट
पाक सरकार की कर्मचारियों को चेतावनी, कहा- इमरान खान की पार्टी के प्रदर्शन से रहें दूर, वरना...
सैनिकों के बदले उत्तर कोरिया को एयर डिफेंस मिसाइलें भेज रहा रूस, दक्षिण कोरिया का बड़ा दावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited