Boat Accident: ग्रीस बोट हादसे में 300 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत की आशंका

Greece Boat Accident:पिछले सप्ताह जब नौका डूबी, उस समय उसमें 400 पाकिस्तानी नागरिकों के साथ ही मिस्र के 200 और सीरिया के 150 नागरिक सवार थे। उनमें सीरियाई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

जब नौका डूबी, उस समय उसमें 400 पाकिस्तानी नागरिकों के साथ ही मिस्र के 200 और सीरिया के 150 नागरिक सवार थे

यूनान के तट के निकट लगभग 750 यात्रियों से भरी हुई नौका के डूबने से 300 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की मौत होने की आशंका है। एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सरकार ने मानव तस्करों पर नकेल कसते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से कम से कम 12 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है।पाकिस्तान सीनेट के अध्यक्ष मुहम्मद सादिक संजरानी ने यूनान के तट पर हाल ही में हुई नाव दुर्घटना में 300 से अधिक पाकिस्तानी लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, 'भारी दिल के साथ, हम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और दुआएं आपके साथ हैं। हम दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हैं।' उन्होंने कहा, 'यह विनाशकारी घटना अवैध मानव तस्करी के घृणित कार्य से निपटने और इसकी निंदा करने की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है।'

इस हादसे ने यूरोपीय देशों में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानियों की दुर्दशा को उजागर किया, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मानव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का रविवार का आदेश दिया था। इस नौका हादसे के पीड़ितों के लिए देश में एक दिवसीय शोक घोषित किया गया है।

End Of Feed