Mexico Earthquake: मैक्सिको की धरती कांपी, 6.2 तीव्रता का आया भूकंप

Mexico Earthquake: मैक्सिको के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आज सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन गंभीर नुकसान या जनहानि नहीं हुई। अमेरिकी जियोलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केन्द्र एक्विला के दक्षिणपूर्व में 21 किलोमीटर की दूरी पर कोलिमा और मिचोआकेन प्रांतों की सीमा के पास 34 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप से थर्राया मैक्सिको

Mexico Earthquake: मैक्सिको के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आज सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन गंभीर नुकसान या जनहानि नहीं हुई। अमेरिकी जियोलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केन्द्र एक्विला के दक्षिणपूर्व में 21 किलोमीटर की दूरी पर कोलिमा और मिचोआकेन प्रांतों की सीमा के पास 34 किलोमीटर की गहराई पर था।

क्या है पूरा मामला?

मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया सीनबॉम ने 'एक्स' पर कहा कि भूकंप के बाद आपात प्रतिक्रिया दलों ने अपने प्रोटोकॉल की समीक्षा की। उन्होंने लिखा, ''कोई नई घटना नहीं हुई है।'' मैक्सिको के 'सोशल सेक्युरिटी इंस्टीट्यूट' ने कहा कि राजधानी मैक्सिको सिटी में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मैक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे तक भूकंप के बाद के 329 झटके महसूस किए गए। उसने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.1 थी।

End Of Feed