US News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के रिकॉर्ड से संबंधित 63,000 से अधिक पन्ने जारी

Former US President Kennedy: ट्रंप ने सोमवार को वाशिंगटन में 'जॉन एफ कैनेडी सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स' का दौरा करने के दौरान ये दस्तावेज जारी करने की घोषणा की।

Former US President Kennedy

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (फाइल फोटो)

Former US President Kennedy News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की 1963 में हुई हत्या से संबंधित रिकॉर्ड के 63,000 से अधिक पृष्ठों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद जारी किया गया है।अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार और अभिलेख प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर लगभग 2,200 फाइल पोस्ट कीं, जिनमें ये दस्तावेज शामिल हैं।

वर्जीनिया विश्वविद्यालय के 'सेंटर फॉर पॉलिटिक्स' के निदेशक और 'द कैनेडी हाफ-सेंचुरी' के लेखक लैरी जे. सबाटो ने कहा कि रिकॉर्ड की पूरी तरह से समीक्षा करने में समय लगेगा।ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन लगभग 80,000 पृष्ठ जारी करेगा। ट्रंप ने कहा, 'हमारे पास बहुत ज्यादा मात्रा में कागज हैं। आपके पास पढ़ने के लिए बहुत कुछ है।'

ये भी पढ़ें- पुतिन को मनाने में कामयाब रहे ट्रंप; यूक्रेन युद्ध का निकाला समाधान! ऊर्जा ठिकानों पर नहीं करेंगे हमला

हत्या से संबंधित फाइलों के संग्रहकर्ता मैरी फेरेल फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जेफरसन मोरले ने 'एक्स' पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि यह कदम 'एक उत्साहजनक शुरुआत है।' राष्ट्रीय अभिलेखागार ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश के अनुसार, दस्तावेजों में 'वर्गीकरण के लिए पहले से रोके गए सभी रिकॉर्ड' शामिल होंगे।

कैनेडी की हत्या 22 नवंबर, 1963 को डलास की यात्रा के दौरान की गई थी

हालांकि, मोरले ने कहा कि मंगलवार को जारी रिकॉर्ड में वादा की गई दो-तिहाई फाइल, हाल ही में खोजी गई एफबीआई फाइल या आंतरिक राजस्व सेवा के 500 रिकॉर्ड शामिल नहीं हैं। कैनेडी की हत्या 22 नवंबर, 1963 को डलास की यात्रा के दौरान की गई थी, जब उनका काफिला शहर में अपनी परेड की यात्रा पूरी कर रहा था और तभी एक इमारत से गोलियां चलने लगीं।

कैनेडी की हत्या के मामले में 24 वर्षीय ली हार्वे ओसवाल्ड को गिरफ्तार किया

पुलिस ने कैनेडी की हत्या के मामले में 24 वर्षीय ली हार्वे ओसवाल्ड को गिरफ्तार किया। दो दिन बाद एक नाइट क्लब के मालिक जैक रूबी ने जेल से स्थानांतरित करने के दौरान ओसवाल्ड को गोली मार दी थी। कैनेडी की हत्या के एक साल बाद, वॉरेन आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि ओसवाल्ड ने अकेले ही इस अपराध को अंजाम दिया और किसी साजिश का कोई सबूत नहीं था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited