रूस और यूक्रेन के बीच थम जाएगी जंग? कीव के साथ बातचीत के लिए मॉस्को तैयार; रूसी राजदूत ने कही बड़ी बात

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को हजार से ज्यादा दिन बीत चुके हैं। इस बीच, भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने बुधवार को कहा कि फिलहाल बातचीत के लिए ज्यादा आधार नहीं दिखता, लेकिन मॉस्को कीव के साथ बैठकर बातचीत करने के लिए तैयार है।

शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दे रहे सैनिक

मुख्य बातें
  • रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को हजार दिन हुए पूरे।
  • फरवरी 2022 में शुरू हुआ था दोनों के बीच युद्ध।

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को हजार से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और दुनिया यह जानना चाहती है कि आखिर दोनों देशों के बीच युद्ध कब रुकेगा? इस बीच, भारत में रूस के राजदूत का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मॉस्को, कीव के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

रूसी राजदूत अलीपोव ने क्या कुछ कहा?

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने बुधवार को कहा कि फिलहाल बातचीत के लिए ज्यादा आधार नहीं दिखता, लेकिन मॉस्को कीव के साथ बैठकर बातचीत करने के लिए तैयार है, बशर्ते इसका कोई ‘‘स्वीकार्य आधार’’ हो। अलीपोव ने यह बात यहां ब्रिक्स और इसकी संभावनाओं पर आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में कही। इस सत्र की मेजबानी रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने की।

उन्होंने सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में ब्रिक्स की सराहना की तथा उभरती अर्थव्यवस्थाओं के इस समूह को 'नयी वास्तविकताओं का प्रतिबिंब' बताया। फरवरी 2022 में शुरू हुए रूस-यूक्रेन संघर्ष को सोमवार को 1,000 दिन पूरे हो गए।

End Of Feed