ताइवान से खरीदे गए पेजर्स में मोसाद ने फिट किए थे विस्फोटक, रिपोर्टों में सनसनीखेज खुलासा

Lebanon Pagers Explosion : , ईरान के समर्थन वाला यह मिलिटैंट ग्रुप इजरायल की निगरानी से बचने और आपस में बातचीत के लिए इस वायरलेस उपकरण पेजर का इस्तेमाल करता है। बताया गया कि सीरिया और लेबनान में एक साथ पेजर्स में विस्फोट हुए। सीरिया में करीब 100 पेजर्स में विस्फोट होने की बात कही गई है।

लेबनान में मंगलवार को पेजर्स में हुए विस्फोटक।

मुख्य बातें
  • मंगलवार को लेबनान में पेजर्स में हुए विस्फोटक, बड़ी संख्या में लोग हुए घायल
  • लेबनान का मिलिटैंट ग्रुप हिजबुल्ला के सदस्य इन पेजर्स का इस्तेमाल करते हैं
  • रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पेजर्स में विस्फोटक मोसाद ने फिट किए थे
Lebanon Pagers Explosion : लेबनान में मंगलवार को पेजर में हुए विस्फोट के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि लेबनान के मिलिटैंट ग्रुप हिजबुल्ला ने पांच महीने पहले अपने सदस्यों के लिए 5000 पेजर्स के ऑर्डर दिए थे। ये सभी पेजर्स ताइवान निर्मित थे। इन पेजर्स में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने थोड़ी मात्रा में विस्फोटक लगाए थे। रिपोर्टों में लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों से यह दावा किया गया है। बता दें कि लेबनान के विभिन्न हिस्सों में पेजर में विस्फोट होने की घटनाओं में हिजबुल्ला समूह के सदस्यों एवं एक लड़की सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जबकि एक ईरानी राजदूत घायल हो गए।

कूट मैसेज आने के बाद विस्फोट

दरअसल, ईरान के समर्थन वाला यह मिलिटैंट ग्रुप इजरायल की निगरानी से बचने और आपस में बातचीत के लिए इस वायरलेस उपकरण पेजर का इस्तेमाल करता है। बताया गया कि सीरिया और लेबनान में एक साथ पेजर्स में विस्फोट हुए। सीरिया में करीब 100 पेजर्स में विस्फोट होने की बात कही गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत लेबनान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप लगाया कि एक कूट मैसेज आने के बाद पेजर्स में विस्फोट हुए। इस कूट मैसेज ने पेजर्स में लगे विस्फोटक को एक्टिवेट कर दिया।
End Of Feed