Black Sea में अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी जेट, छिड़ा घमासान, जानिए MQ-9 और Su-27 में किसमें कितना है दम

अमेरिका और रूस दोनों प्रमुक विश्व शक्तियां हैं और इनके बीच प्रतिद्वंदिता नई बात नहीं है। अब काला सागर में ड्रोन-लड़ाकू विमान की टक्कर को लेकर दोनों आमने-सामने हैं।

अमेरिकी ड्रोन से टकराया रूसी लड़ाकू विमान (file photo)

MQ-9 Vs SU-27: अमेरिकी ड्रोन से रूसी लड़ाकू विमान टकराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर अमेरिकी सेना ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अब दोनों देश आमने-सामने हैं। अमेरिकी सेना ने कहा कि काला सागर (Black Sea) में रूसी लड़ाकू विमान ने उसके एक जासूसी ड्रोन के प्रोपेलर को तोड़ दिया। मंगलवार को दो विश्व शक्तियों के बीच टकराव के बीच काला सागर में ये हादसा हुआ। वहीं, रूस ने इससे इनकार किया है।

संबंधित खबरें

काला सागर में हुई टक्कर

ब्लैक सी में टक्कर यूएस एमक्यू-9 ड्रोन (MQ-9) और रूसी एसयू-27 (Su-27) फाइटर जेट के बीच हुई थी। अमेरिका का कहना है कि दो रूसी Su-27 जेट विमानों ने अमेरिकी जासूसी ड्रोन की जासूसी के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी और इसी दौरान हादसा हुआ। अमेरिका ने कहा कि रूसी लड़ाकू विमानों ने MQ-9 पर ईंधन डाल दिया, ताकि ड्रोन को कुछ नजर नहीं आए या इसे नुकसान पहुंचाया जा सके। इसके बाद दोनों रूसी विमान वहां से उड़ गए। पेंटागन ने कहा कि रूस को ड्रोन नहीं मिला है और रूसी जेट को नुकसान पहुंचने की संभावना है।

संबंधित खबरें

वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया कि उसका विमान मानव रहित हवाई वाहन (UAV) के संपर्क में आया था। रूस ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन को क्रीमिया प्रायद्वीप के पास देखा गया था, जिसे मास्को ने 2014 में यूक्रेन से कब्जा कर लिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed