चुनावी सूबे में PM से मिल जज्बाती हुए MRPS चीफः बाजू में बैठ लगे फूट-फूट रोने, यूं मोदी ने संभाला

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज हैदराबाद में थे, जहां मंच पर ही मंदा कृष्णा मडिगा की कुर्सी लगी थी, वो पीएम मोदी के बगल में ही बैठे थे।

पीएम मोदी से मिलकर भावुक हुए एमआरपीएस प्रमुख मंदा कृष्णा मडिगा

हैदराबाद की एक रैली में मडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (MRPS) के चीफ मंदा कृष्णा मडिगा जब पीएम मोदी से मिले तो भावुक हो गए। मंदा कृष्णा मडिगा पीएम मोदी से गले लगकर रोने लगे। जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।

चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी पहुंचे थे हैदराबाद

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार के लिए पीएम मोदी आज हैदराबाद में थे, जहां मंच पर ही मंदा कृष्णा मडिगा की कुर्सी लगी थी, वो पीएम मोदी के बगल में ही बैठे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद के परेड ग्राउंड में मडिगा आरक्षण पोराता समिति (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित किया। अधिसूचना जारी होने के बाद से यह प्रधानमंत्री की दूसरी रैली है।

क्या बोले पीएम मोदी

यहां रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- "राजनीतिक दलों, नेताओं ने अनुसूचित जाति समुदाय मडिगा को धोखा दिया, मैं उनके पाप के लिए माफी मांगता हूं। बीआरएस सरकार ने तेलंगाना के सम्मान की रक्षा नहीं की। बीआरएस ने नए संविधान की मांग करके बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया। बीआरएस दलित विरोधी है और कांग्रेस भी उससे कम नहीं है।"

End Of Feed