MSC Aries Ship: ईरान ने जहाज समेत पकड़े गए 17 भारतीयों को रिहा किया, जल्द होगी घर वापसी
MSC Aries Ship: ईरान ने पुर्तगाली झंडे वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज के सभी चालक दल को रिहा कर दिया है। चालक दल में 25 लोग शामिल थे जिसमें 17 भारतीय भी थे।
ईरान ने 17 भारतीयों को किया रिहा
MSC Aries Ship: ईरान ने पुर्तगाली झंडे वाले मालवाहक जहाज एमएससी एरीज के सभी चालक दल को रिहा कर दिया है। चालक दल में 25 लोग शामिल थे, जिसमें से 17 भारतीय भी थे। बता दें, भारतीय चालक दल के सदस्यों में शामिल एकमात्र महिला कैडेट एन टेसा जोसेफ को ईरान की सेना ने 13 अप्रैल को पहले ही रिहा कर दिया था। शुक्रवार को ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन ने इसकी जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्री अमीर अब्दुल्लाहियन ने शुक्रवार को अपने एस्टोनियाई समकक्ष मार्गस त्साहकना के साथ फोन पर बातचीत के दौरान जहाज के चालक दल की रिहाई की जानकारी दी।
ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान के जल क्षेत्र में जब्त किए गए पुर्तगाली जहाज और एस्टोनियाई चालक दल की रिहाई के संबंध में एस्टोनियाई पक्ष के अनुरोध के जवाब में कहा कि जहाज, जो ईरान के क्षेत्रीय जल में उसके रडार से गायब हो गया उसे न्यायिक नियमों के तहत अपने कब्जे में लिया गया है’ हालांकि ईरान ने पहले ही मानवीय आधार पर जहाज के सभी चालक दल के सदस्यों को रिहा कर दिया है, और अगर जहाज के कप्तान उनके साथ जाते हैं, तो एस्टोनियाई लोगों सहित चालक दल अपने देश लौट सकते हैं। आपको बता दें कि 13 अप्रैल को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने होर्मुज स्ट्रेट में इजरायल से जुड़े पुर्तगाली ध्वज वाले कार्गो शिप एमएससी एरीज को जब्त कर लिया था, इस जहाज में कुल 25 क्रू मेंबर थे, जिसमें से 17 भारतीय थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited