भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ तहव्वुर राणा ने किया यूएस सुप्रीम कोर्ट का रुख, अब बचने का आखिरी मौका

13 नवंबर को राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रमाणपत्र की रिट के लिए याचिका दायर की। राणा के पास भारत प्रत्यर्पित न होने का यह आखिरी कानूनी मौका है।

तहव्वुर राणा

Tahawwur Rana: सभी निचली अदालतों में अपनी कानूनी लड़ाई हारने के बाद, मुंबई हमले के आरोपी पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा ने अब भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में शामिल होने के आरोपी राणा के प्रत्यर्पण की मांग की है। निचली अदालतों और कई संघीय अदालतों में कानूनी लड़ाई हारने के बाद राणा ने आखिरी बार सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी अपील न्यायालय का रुख किया है।

राणा की सभी अपीलें खारिज

23 सितंबर को सर्किट कोर्ट ने अन्य अदालतों के फैसलों पर रोक लगाने की उसकी याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने उसे भारत में प्रत्यर्पित करने के राज्य विभाग के कदम को मंजूरी दी थी। 13 नवंबर को राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रमाणपत्र की रिट के लिए याचिका दायर की। राणा के पास भारत प्रत्यर्पित न होने का यह आखिरी कानूनी मौका है।

इस मामले में नौवें सर्किट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स कोर्ट ऑफ अपील्स के फैसले की समीक्षा के लिए सर्टिओरीरी की रिट की याचिका में राणा ने वही तर्क दिया है कि इलिनोइस के उत्तरी जिले में संघीय अदालत में उस पर मुकदमा चलाया गया था और उसे बरी कर दिया गया था। इसमें कहा गया कि भारत अब शिकागो मामले में समान आचरण के आधार पर आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए उसका प्रत्यर्पण चाहता है।

End Of Feed