कराची में दिल दहलाने वाला हत्याकांड, 4 महिलाओं की धारदार हथियार से हत्या; अपार्टमेंट में मिला शव

Pakistan Murder Case: पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र कराची में शनिवार को एक अपार्टमेंट से चार महिलाओं के शव बरामद किए गए। परिवार के मुखिया मुहम्मद फारूक ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह और उनके दो बेटे घर पर नहीं थे। उन्होंने कहा, "मृतकों में मेरी पत्नी, पोती और बहू शामिल हैं। घटना के समय मैं अपने दो बेटों के साथ घर से बाहर गया हुआ था।"

मौत

Pakistan Murder Case: पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र कराची में शनिवार को एक अपार्टमेंट से चार महिलाओं के शव बरामद किए गए। स्थानीय पुलिस ने खुलासा किया, "चारों पीड़ितों के गले धारदार हथियार से काटे गए हैं। उनके शरीर पर यातना के निशान भी हैं।"

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी शव कराची के ल्यारी इलाके में ली मार्केट के पास जैनब आर्केड अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर पाए गए। पीड़ितों की पहचान मदीहा (18), आयशा (19), शहनाज (51) के रूप में हुई। इसके अलावा 13 साल की लड़की का शव भी बरामद हुआ।

चारों महिलाओं के शव अपार्टमेंट के अलग-अलग कमरों में मिले। पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला और उसका कहना है कि हत्यारे सभी पीड़ितों की हत्या एक ही हथियार से करने के बाद भाग गए।

End Of Feed