मलेशिया में जूतों पर 'अल्लाह' शब्द से मिलते-जुलते Logo पर मचा बवाल, भड़क उठे लोग

Allah Word on Shoes in Malaysia: मलेशिया में जूते बनाने वाली एक कंपनी 'वर्न होल्डिंग्स' (Vern’s Holdings shoe company) ने 'अल्लाह' शब्द से मिलता-जुलता लोगो जूतों पर छाप दिया, वहीं इसका जमकर विरोध सामने आया है, इस विरोध के बाद कंपनी ने माफी मांगी है साथ ही इसके साथ जूतों की बिक्री भी रोक दी गई है।

मलेशिया में जूते बनाने वाली कंपनी के 'लोगो' पर विवाद

मुख्य बातें
  • मलेशिया में जूते बनाने वाली कंपनी के 'लोगो' से विवाद खड़ा हुआ
  • मुस्लिमों ने आपत्ति जताई है कि ये 'लोगो' अरबी भाषा के 'अल्लाह' शब्द से मिलता-जुलता है
  • पुलिस ने 'वर्न' की दुकानों से 1,100 से अधिक जूते जब्त किए हैं

Malaysia Shoes Controversy: मलेशिया में जूते बनाने वाली कंपनी के 'लोगो' से विवाद खड़ा हो गया है। मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई है कि उनका 'लोगो' अरबी भाषा के 'अल्लाह' शब्द से मिलता-जुलता है, जिसके बाद कंपनी ने मांफी मांगते हुए जूतों की बिक्री रोक दी है।जूते बनाने वाली कंपनी 'वर्न होल्डिंग्स' (Vern’s Holdings shoe company) ने कहा कि ऊंची एड़ी के जूतों के तलवों पर 'लोगो' को अंकित किया गया है।

हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया कि डिजाइन में खामी के कारण 'लोगो' गलत छप गया। इसने यह भी कहा कि उसने जूतों की बिक्री रोक दी है और उन्हें खरीदने वाले ग्राहकों को उसकी कीमत वापस करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 'वर्न' ने सोशल मीडिया पर बयान में कहा, 'हमारा इरादा किसी भी धर्म या आस्था को नीचा दिखाना या अपमान करना नहीं था। प्रबंधन माफी मांगता है। हम क्षमा की आशा रखते हैं ताकि इस गलती को सुधार सकें।'

इस्लामिक विकास विभाग ने कंपनी के संस्थापक एनजी चुआन हू को तलब किया

पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने 'वर्न' की दुकानों से 1,100 से अधिक जूते जब्त किए हैं।मलेशिया में इस्लामिक मामलों को देखने वाली एजेंसी इस्लामिक विकास विभाग ने कंपनी के संस्थापक एनजी चुआन हू को भी तलब किया।

End Of Feed