'मैं भारतीय मूल की अमेरिकी मुस्लिम महिला नबीला सईद', मिडटर्म चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार ने बनाया इतिहास

US Midterm Elections : अपनी इस जीत से नबीला काफी उत्साहित हैं। नतीजे आने के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरा नाम नबीला सईद है। मैं 23 साल की भारतीय-अमेरिकी मूल की एक मुस्लिम महिला हूं। हमने रिपब्लिकन से एक सीट छीनी हैं।'

चुनाव में नबीला ने रिपब्लिकन उम्मीदवार को हराया है।

मुख्य बातें
  • अमेरिका के मिडटर्म चुनाव में डेमोक्रोट पार्टी से नबीला सईद ने जीत दर्ज की है
  • इलियोनिस में उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया है
  • जीत के बाद नबीला काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस जीत की बधाइयां मिल रही हैं

Nabeela Syed : अमेरिकी मिडटर्म चुनावों में कई नतीजे चौंकाने वाले आए हैं। रिपब्लिक एवं डेमोक्रेट पार्टी की इस चुनावी लड़ाई में भारतीय मूल के कई लोगों ने जीत दर्ज की है। इनमें 23 साल की भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नबीला सईद (Nabeela Syed) भी शामिल हैं। खास बात यह है कि इलोयोनिस जनरल असेंबली के लिए चुनी गईं नबीला सबसे युवा सदस्य हैं। चुनाव जीतकर इन्होंने इतिहास बनाया है। इस चुनाव में नबीला ने रिपब्लिक उम्मीदवार क्रिस बोस को हराया। इलियोनिस स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के 51वीं सीट पर उन्हें 52.3 प्रतिशत वोट मिले।

संबंधित खबरें

नबीला अपनी जीत से काफी उत्साहित हैं

संबंधित खबरें

अपनी इस जीत से नबीला काफी उत्साहित हैं। नतीजे आने के बाद उन्होंने कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मेरा नाम नबीला सईद है। मैं 23 साल की भारतीय-अमेरिकी मूल की एक मुस्लिम महिला हूं। हमने रिपब्लिकन से एक सीट छीनी है।' नबीला ने आगे लिखा कि जनवरी महीने में इलियोनिस जनरल असेंबली में पहुंचने वाली सबसे युवा सदस्य होंगी। अपने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'कल से बधाई का सिलसिला चल रहा है। हमारे पास एक शानदार टीम थी जिसकी वजह से हमें यह अविश्वसनीय जीत मिली।'

संबंधित खबरें
End Of Feed