लड़ाकू विमानों को लेकर हुआ पाकिस्तान से नाराज हुआ म्यांमार, कहा- JF-17 फाइटर जेट निकले 'कबाड़'

Myanmar Angru with Pakistan: म्यान्मार और पाकिस्तान के बीच नाराजगी चल रही है। नाराजगी के पीछे का कारण दोनों देशों के बीच हुए रक्षा सौदा को बताया जा रहा है।

JF-17 Thunder multi-role fighter aircraft

म्यान्मार और पाकिस्तान के बीच जेट खरीद समझौते को लेकर नाराजगी

करीब सात साल पहले 2016 में पाकिस्तान और म्यांमार में हुए जेट खरीद समझौते में पाकिस्तान ने खराब लड़ाकू विमानों की आपूर्ति म्यांमार की सेना को कर दी। पाकिस्तान द्वारा म्यांमार को दिए गए बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान, जेएफ-17 थंडर ( jf-17 fighter jets) को अयोग्य घोषित कर दिया गया है, म्यान्मार ने इस्लामाबाद को एक 'सख्त संदेश' भेजकर नाराजगी जताई है।

एयरफोर्स की शक्ति में और वृद्धि, 100 LCA Mk-1A फाइटर जेट का खरीदने की तैयारी में वायुसेना; मिग-21 की लेगा जगह

इन विमानों की आपूर्ति पाकिस्तान ने 2019 और 2021 के बीच की थी बताते हैं कि इन सभी को संचालन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इनमें खराबी के चलते पाक म्यान्मार के रिश्तों में तनाव आ गया है और म्यान्मार ने इसे लेकर विरोध जताया है।

बताते हैं कि जेएफ-17 थंडर की विफलता से इस्लामाबाद और नेपीडॉ के बीच तनाव बढ़ गया है, इसके बाद इस सौदे में शामिल चीन को हस्तक्षेप करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited